बिलासपुर— कोटा,रतनपुर और मस्तूरी पुलिस ने व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर 50 लीटर से अधिक देशी विदेशी मदिरा बरामद किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने चार अलग अलग मामलों में कुल चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी चारो आरोपियों को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय के हवाले किया है।
मस्तूरी पुलिस की कार्रवाई
एडिश्नल एसपी अर्चना झा ने बताया कि पुलिस कप्तान के निर्देश पर नशा के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मस्तूुरी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम बेलटुकरी स्थित मयाराम पटेल के घर धावा बोला। बाडी में अवैध रूप से छिपाकर रखी गयी कच्ची महुआ शराब को बरामद किया। मौके से बरामद जरीकेन में कुल 9 लीटर से अधिक शराब पाया गया। आरोपी मयाराम के खिलाफ आबकारी एक्ट 34 (2) के तहत अपराध दर्ज किया गया।
थाना रतनपुर की कार्रवाई
एडिश्नल एसपी अर्चना झा ने जानकारी दिया कि रतनपुर पुलिस को मुखबीर ने बताया कि ग्राम भैसाझार में अवैध शराब बिक्री हो रही है। सूचना के बाद पुलिस टीम ने ग्राम भैंसाझार स्थित अनुज कुमार राज के ठिकाने पर धावा बोला। मकान के पीछे बाडी में जरीकेन में छिपाकर रखी गयी कच्ची महुआ शराब को कब्जे में लिया गया। कुल 17 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी को घेराबन्दी कर धर दबोचा गया। आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
थाना कोटा की कार्रवाई
कोटा पुलिस ने मुकबीर की सूचना पर सुदनपारा गांव में धावा बोला । मौके पर आरोपी महिला रजनी मरकाम को 12 लीटर से अधिक कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया। इसके अलावा एक अन्य कार्रवाई में राजा मरावी को सुदनपारा से ही 12 लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ा गया। इस तरह पुलिस ने कुल 24 लीटर महुआ शराब जब्त किया है। दोनों ही आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया। विधिवत गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।