लखनऊ. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे. तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री आज दोपहर 12:05 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से वे कालिदास मार्ग आवास जाएंगे. शाम 6:00 बजे सूर्या ऑडिटोरियम कैंट में “सांस्कृतिक संध्या” कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे.
अगले दिन बृहस्पतिवार को सुबह 10:00 बजे सूर्या कॉन्फ्रेंस हॉल कैंट में आयोजित “जॉइंट कमांडर्स कॉन्फ्रेंस” में सम्मिलित होंगे. इसके बाद वे शाम 5:00 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर में पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
इसे भी पढ़ें : UP WEATHER UPDATE : प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक रुक-रुककर बारिश की चेतावनी, जानिए कितना रहा आपके शहर का तापमान ?
कैंट विधानसभा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद
तीसरे दिन अगले दिन 06 सितंबर को सुबह 11:00 बजे वे खाटू श्याम मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे. इसके बाद 11:30 बजे ऐकेडी पब्लिक स्कूल आलमबाग में आयोजित बैठक में कैंट विधानसभा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे. यहां से वे एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे. दोपहर 12:45 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.