Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
थाना के सामने हंगामा..महिलाओं का आरोप..बिना कार्रवाई पुलिस ने 40 हाइवा छोड़ा…अब करेंगे..एसपी आफिस का घेराव

बिलासपुर—मस्तूरी क्षेत्र के सोन गांंव में शनिवार को महिला स्वसहायता समूह ने चक्का जाम कर रेत से भरे चालिस हाइवा को बन्धक बनाया। इसके बाद वाहनों को पुलिस के हवाले किया गया। रविवार सुबह पुलिस कार्रवाई की जानकारी लेने दो दर्जन से अधिक महिलाएं पचपेढढी थाना पहुंची। किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने की जानकारी पर महिलाओं ने थाना में जमकर हंगामा मचाया। पुलिस पर रेत माफियों के साथ जुगलबन्दी का आरोप लगाया। महिलाओं की अगुवाई कर रही विशाखा बाई ने बताया कि पुलिस और रेत माफियों के खिलाफ कलेक्टर और पुलिस कप्तान कार्यालय का घेराव करेंगे। 

जानकारी देते चलें कि शनिवार की शाम पचपेढ़ी थाना क्षेत्र के सोन गांव में आसपास की स्व सहायता समूह की महिलाओं ने रेत परिवहन करते चालिस हाइवा को बन्धक बनाया । दिनभर प्रदर्शन के बाद महिलाओं ने रेत से भरे सभी हाइवा को सोन स्थित सब्जी बाजार में खड़ा कर दिया। खबर मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने महिलाओं को समझाया कि गाड़ियों में तोड़फोड़ हो सकती है। इसलिए सभी गाड़ियों को थाना में खड़ा किया जाएगा। हाइवा मालिकों पर माइनिंग एक्ट के तहत कार्रवाई भी होगी। 

इसके बाद महिलाओं ने गाड़ियों को पुलिस के हवाले कर दिया।बिना कार्रवाई की गाड़ी छोड़ने की जानकारी पर दर्जनों महिलाएं थाना पहुंच गयी। पुलिस की तरफ से बताया कि गाड़ियों को बड़े साहब के आदेश पर बिना कार्रवाई  छोड़ा गया है। इतना सुनते ही महिलाएं भड़क गयीं। और पचपेढ़ी थाना के सामने जमकर हंगामा मचाया।

समहू की अध्यक्ष विशाखा बाई ने बताया कि पिछले करीब पांच महीने से रेत माफियों ने बस्ती के लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। दिन रात हाइवा से रेत का अवैध परिहवन किया जा रहा है। जिसके चलते सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। लगातार शिकायत के बाद भी रेत माफियों और भारी वाहनों के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई। चक्का जाम के बाद हमने चालिस हाइवा पकड़कर पुलिस के हवाले किया। लेकिन पुलिस ने तोड़ीबाजी कर सभी गाड़ियों को छोड़ दिया। जा

नाराजगी जाहिर करते हुए विशाखा ने कहा कि हम कलेक्टर और पुलिस कार्यालय का घेराव करेंगे। जानते हुए भी इस समय रेत उत्खनन पर पूरी तरह से रोक है। बावजूद इसके ना केवल रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। बल्कि दिन रात बस्ती से भारी वाहनो से परिवहन भी हो रहा है। गतिविधियों में स्थानीय पुलिस भी शामिल है। हम पुलिस कप्तान से थानेदार को हटाने की मांग करेंगे।

https://www.cgwall.com/women-created-ruckus-in-front-of-the-police-station-alleged-that-without-action-the-police-will-leave-40-highways-and-will-surround-the-sp-office/