बिलासपुर । थाना पचपेडी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 24 घंटो के भीतर चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। कार्यवाई में चोरी का सामान बरामद हुआ है।पुलिस ने बताया कि उनतीस अगस्त को सुभाष कुमार टंडन निवासी भुरूकुण्डा का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनतीस अगस्त को सुबह करीब 07:00 बजे खेत जाकर देखा तो सोलर पैनल में लगा लोहे का छोटा एगल जिसमे 09 नग व बडा एगल 03 नग नहीं था।
जिसकी किमती 25000र रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया था। प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा 379,427,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कार्रवाई के दौरान विवेचना के चोरी की घटनाओं को अंकुश लगाने के लिये मुखबीर तैनात किया गया था ।मुखबीर से सूचना मिला की उक्त चोरी गये सामान को ग्राम बेल्हा साकिन शिव सिंह उईके अपने साथी अपचारी बालक के साथ चोरी कर अपने घर में रखे है उक्त संदेहियों को तलब कर बारिकी से पूछताछ किया गया जो अपना जुर्म स्वीकार किया ।
आरोपी के मेमोरण्डम कथन के आधार पर आरोपी के पेश करने पर लोहे छोटा एगल 09 नग एवं बडा एगल 03 नग को बरामद कर जप्त किया गया।
आरोपी शिव सिंह उईके पिता धारा सिंह उईके उम्र 19 साल साकिन बेल्हा थाना पचपेड़ी को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय बिलासपुर भेजा गया है।प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री विवेक कुमार पाण्डेय प्रआर. 921 दुलार साय टोप्पो, आरक्षक ओमप्रकाश खुटे, रघुनाथ रेड्डी का विशेष योगदान रहा है।
The post थाना पचपेड़ी पुलिस की कार्रवाई,चौबीस घंटे के भीतर चोरी की आरोपी गिरफ्तार appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.