कुमार इंदर, जबलपुर। जबलपुर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म से भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी माफी मांगें। वहीं बजरंग दल की तुलना बजरंग बली से किए जाने पर भी पूर्व मुख्यमंत्री भी बरसे। बजरंग दल पर बैन को लेकर उन्होंने कहा कि नफरत का प्रचार प्रसार करने वाले वर्ग और आदमी के खिलाफ पुलिस में FIR दर्ज होनी चाहिए। हम इसके पक्षधर में है।
कर्नाटक में कांग्रेस को मिली सफलता को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि भरता जोड़ो यात्रा के प्रभाव के चलते कर्नाटक में जीत हुई है। मध्यप्रदेश में भी असर देखने मिलेगा। मध्यप्रदेश में 140 सीटों से ज्यादा कांग्रेस जीतेगी। हमारी सरकार ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करेगी। वहीं बागी कांग्रेसियों की वापसी पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अब हमें कोई दूसरा सिंधिया नहीं चाहिए। वहीं फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर कहा कि फिल्म झूठ का पुलिंदा है। यह पूरी तरीके से लोगों में नफरत फैलाने का प्रयास है। फिल्म में 32 हजार बच्चियों के साथ घटना दिखाई जा रही है, जबकि तीन बच्चियों के साथ घटना हुई है।
कूनो: बड़े बाडे़ में मां ‘ज्वाला’ के साथ मस्ती करते दिखे नन्हें शावक, VIDEO वायरल
कार्यकर्ताओं की ली बैठक
दिग्विजय सिंह ने सिहोरा विधानसभा के बूथ और मंडल सेक्टर की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को अभी से चुनाव को लेकर काम करने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही सिहोरा को जिला बनाना हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी।
कैलाश विजयवर्गीय बोले- कर्नाटक के परिणाम से निराशा, लेकिन MP में दो तिहाई बहुमत से बनाएंगे सरकार
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
The post दिग्विजय सिंह ने साधा निशाना: कहा- सनातन धर्म से बीजेपी और पीएम मोदी मांगें माफी appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.