नई दिल्ली, 4 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार देर रात बदमाशों ने एक पूर्व आईआरएस अधिकारी के घर लूटपाट की कोशिश की। हालांकि, परिवार के लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए एक बदमाश को एक कमरे में बंद कर दिया। हालांकि, दूसरा बदमाश दीवार फांद कर भागने में कामयाब रहा।
लूटपाट की इस घटना में सेवानिवृत्त आईआरएस अधिकारी घायल हो गए। उन पर बदमाशों ने चाकू से हमला किया था। उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल, डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी है।
पुलिस के अनुसार, शनिवार-रविवार की रात सवा एक बजे पीसीआर कॉल मिली थी जिसमें लूटपाट के साथ चाकू से हमला करने की घटना के बारे में जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छह टीमों ने महज 12 घंटे में फरार बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान जितेंद्र उर्फ जीते के तौर पर हुई है। वह इन दिनों मेरठ में रह रहा था। वह लूटपाट के लिए मेरठ से दिल्ली आया था।
वह वसंत कुंज में पूर्व आईआरएस अधिकारी के घर में लूटपाट करने के लिए दाखिल हुआ था। पुलिस ने बताया कि जब बदमाश दाखिल हुआ था, अभय सिंह ने देख लिया। उन्होंने इसके बारे में अपनी पत्नी को बताया। दोनों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। दूसरे कमरे में उनका बेटा और नौकर था। जब तक वे आते तब तक बदमाश ने अभय सिंह पर चाकू से वार कर दिया।
पुलिस बदमाशों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है कि इससे पहले उन्होंने इस तरह के कितनी वारदातों को अंजाम दिया है।
–आईएएनएस
डीकेएम/एकेजे