Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
दिल्ली: सीए-डॉक्टरों की तर्ज पर इंजीनियरों का भी होगा प्रोफेशनल पंजीकरण

केंद्र सरकार प्रोफेशनल इंजीनियर बिल-2025 लाने की तैयारी कर रही है, जिसका मकसद दुनियाभर में भारतीय इंजीनियरों को पेशेवर दर्जा दिलवाना है। इसके लिए भारतीय पेशेवर इंजीनियर्स परिषद (आईपीईसी) का गठन भी होगा।

सीए, सीएस, डॉक्टरों, वकीलों की तर्ज पर पहली बार इंजीनियरों का भी अब प्रोफेशनल पंजीकरण होगा। केंद्र सरकार प्रोफेशनल इंजीनियर बिल-2025 लाने की तैयारी कर रही है, जिसका मकसद दुनियाभर में भारतीय इंजीनियरों को पेशेवर दर्जा दिलवाना है। इसके लिए भारतीय पेशेवर इंजीनियर्स परिषद (आईपीईसी) का गठन भी होगा।

आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी से अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) से पासआउट नए-पुराने इंजीनियरों का पंजीकरण जरूरी होगा। उन्हें बार काउंसिल ऑफ इंडिया की तर्ज पर परीक्षा भी पास करनी होगी।

प्रोफेशनल इंजीनियर बिल-2025 के लिए पहला ड्राफ्ट तैयार है। भारतीय इंजीनियरों की दुनियाभर में मांग रहती है। पर, विदेश में कई बार आईआईटी पासआउट इंजीनियराें के पेशेवर होने पर सवाल उठते रहे हैं।

उनकी डिग्री व योग्यता कायम रखने के लिए भारत सरकार को दखल भी देना पड़ा है। पर, इस कानून के बाद सभी इंजीनियर इसमें पंजीकृत होंगे। पेशेवर भारतीय इंजीनियर होने का लाइसेंस विश्वभर में मान्य होगा।

आईपीईसी में 27 सदस्य होंगे : भारतीय पेशेवर इंजीनियर्स परिषद में 27 सदस्य होंगे। केंद्र के 16 नामांकित सदस्य व 11 शिक्षण संस्थानों से रहेंगे। तीन प्रतिनिधि राज्य सरकार, सीआईआई, फिक्की, एसोचैम, शिक्षा मंत्रालय से होंगे। 32 इंजीनियरिंग एसोसिएशन से एक-एक सदस्य शामिल होगा।

The post दिल्ली: सीए-डॉक्टरों की तर्ज पर इंजीनियरों का भी होगा प्रोफेशनल पंजीकरण appeared first on CG News | Chhattisgarh News.

https://cgnews.in/archives/128055