दिवाली से पहले शेयर मार्केट में इस समय बोनस बांटने की धूम मची हुई है। अब इस लिस्ट में एक और स्मॉल-कैप कंपनी भी शामिल हो गई है। Veer Energy & Infrastructure लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स ने बोनस शेयर की घोषणा कर दी है। आइए विस्तार में जानते हैं इस बोनस शेयर के विषय में –
योग्य निवेशकों को मिलेंगे 3 शेयर
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया, “कंपनी के बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स की मीटिंग में 3:10 के हिसाब से बोनस शेयर देने का फैसला किया गया है। यानी हर 10 शेयर पर निवेशकों को कंपनी की तरफ से 3 बोनस शेयर दिया जाएगा।” कंपनी की तरफ से इस बोनस के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया गया है।
शेयर मार्केट में कैसा है कंपनी का प्रदर्शन
Veer Energy & Infrastructure के शेयर का भाव शुक्रवार को 12.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15.90 रुपये के लेवल पर बंद हुआ। 16 जनवरी 2004 को कंपनी के शेयर का भाव 0.69 रुपये था। लेकिन 18 साल बाद कंपनी के शेयरों की कीमतों में 2,204.35 रुपये की तेजी देखने को मिली। पिछले 5 साल के दौरान कंपनी के शेयर के भाव में 42.50 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। बा दें, कंपनी का मार्केट कैप 18.30 करोड़ रुपये का है।
3 साल पहले इस स्टॉक पर दांव लगाने वाले निवेशकों ने अगर अपना पोजीशन होल्ड करके रखा होगा तो उनका रिटर्न 74.15 प्रतिशत तक बढ़ गया होगा। बीते एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 15.89 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। साल 2022 की बात करें तो कंपनी के शेयर का भाव अबतक 3.72 प्रतिशत तक बढ़ गया है। बीएसई में कंपनी का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 20.50 रुपये है। वहीं, 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर 9.93 रुपये है।