दिवाली 2023: दिवाली का त्योहार आने वाला है। हर तरफ बस दिवाली की ही धूम मची हुई है। त्योहार के सीजन में साज-सज्जा के अलावा खानपान का भी अपना अलग महत्व होता है। खासकर इस दौरान मिठाइयां बड़े चाव से खाते हैं लेकिन हमारा यह शौक हमारे लिए हानिकारक भी हो सकता है। जानिए इस दौरान आप कैसे हेल्दी मिठाई चुन सकते हैं।
पूरा देश दिवाली की तैयारियों में लगा हुआ है। चारों तरफ बस दिवाली की रौनक देखने को मिल रही है। यह त्योहार हिंदू धर्म का सबसे अहम पर्व है, जिसे हर साल देशभर में काफी धूमधाम से मनाया जाता है। दिवाली का त्योहार अपने साथ ढेर सारी खुशियां और रोशनी लेकर आता है। इस खास मौके पर लोग अपने घरों को सजाते हैं और ढेर सारे पकवान भी बनाते हैं। फेस्टिव सीजन में खाने-पीने का अपना अलग मजा होता है। हालांकि, त्योहार के मौसम में लोगों को जमकर खाने की वजह से स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
ऐसे में कई लोग इस डर से न तो फेस्टिव सीजन को जमकर एंजॉय कर पाते हैं और न ही लजीज पकवानों खासकर मिठाइयों का स्वाद चख पाते हैं। अगर आप भी इस वजह से अपना त्योहार एंजॉय नहीं कर पा रहे हैं, तो आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप इस फेस्टिव सीजन बिना किसी डर के बेझिझक लजीज पकवानों का स्वाद चख पाएंगे।
अगर आप दिवाली पर मीठे पकवानों का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो फाइबर से भरपूर मिठाइयां चुनें। इसके लिए आप फाइबर से भरपूर बेसन से बनी मिठाइयां आपके लिए फायदेमंद होंगी। जौ और बाजरे में बेसन की तुलना में फाइबर थोड़ा कम होता है। ऐसे में आप रागी या आटे के लड्डू की जगह बेसन का लड्डू खा सकते हैं।
दिवाली पर खाई जाने वाली ज्यादातर मिठाइयों में आर्टिफिशियल स्वीटनर का इस्तेमाल होता है, जो सेहत के लिए हानिकारक होते हैं। ऐसे में हेल्दी तरीके से मिठाई खाने के लिए आप फ्रूक्टोस और फाइबर से भरपूर खजूर की बना मिठाइयां खा सकते हैं। यह खाने में स्वादिष्ट होने के साथ ही सेहत के लिए लाभकारी भी होंगी।
अगर आप दिवाली पर मिठाई का स्वाद चखना चाहते हैं, तो कोशिश करें कि इस फेस्टिव सीजन दूध से बनी मिठाईयां जैसे छेना आदि लेकर आएं। यह मिठाइयां भी खाने में स्वादिष्ट और सेहत के लिए ज्यादा नुकसानदायक नहीं होती है।
त्योहारों के मौसम में लोग अक्सर अपनी डाइट को नजरअंदाज कर जरूरत से ज्यादा खा लेते हैं, जिसकी वजह से उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में कोशिश करें कि फेस्टिव सीजन में आप अपने खानपान का ध्यान रखें और जरूरत से ज्यादा खाने से बचें।
The post दिवाली 2023: आपका ज्यादा मीठा खाना सेहत पर पड़ सकता है भारी, पढिये पूरी ख़बर appeared first on CG News | Chhattisgarh News.