Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
दीपावली के “उपहार” से क्यूं सँतुष्ट नहीं हैं पत्रकार ?

नेशन अलर्ट/9770656789

रायपुर.

दीपावली का महापर्व शाँति के साथ सँपन्न हो गया लेकिन अपने पीछे अनगिनत सवाल छोड़ गया. इस बार विभिन्न जिलों में उपहार ग्रहण करने वाले पत्रकार उल्टे उपहार देने वाले शासकीय विभागों सहित जनप्रतिनिधियों से नाराज दिखाई दिए.

ज्ञात हो कि थोडी़ ज्यादा अव्यवस्था के बीच इस बार दीप पर्व पूर्ण हुआ. कई जगहों पर हुई गुँडागर्दी ने जहाँ दीपावली पर होली सा अहसास कराया वहीं उपहार वितरण में भी भाई भतीजेवाद की शिकायत सुनाई दी.

विस अध्यक्ष के क्षेत्र में सर्वाधिक नाराज़गी . . .

सुनाई तो यह पड़ रहा है कि विधानसभा अध्यक्ष के निर्वाचन क्षेत्र में सर्वाधिक नाराज़गी दिखाई दी है. अध्यक्ष से किसी भी तरह की नाराज़गी की खबरें नहीं हैं लेकिन उनका प्रशासन सँभवतः पत्रकारों को सँतुष्ट नहीं कर पाया.

तभी तो एक थानेदार के खिलाफ शिकवा शिकायत की चर्चा सुनाई दे रही है. इसी तरह एक अनुविभागीय दँडाधिकारी (एसडीएम) से भी उपहार ग्रहण करने वाले पत्रकार असंतुष्ट बताए जा रहे हैं.

एक अन्य जिले में पत्रकारों ने माननीय मँत्री जी के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है ऐसी खबर आने लगी है. बताते हैं कि पत्रकारों के नाम से जो राशि भिजवाई गई थी उसे पत्रकारों ने उसी माध्यम से लौटा दिया है जिस माध्यम से उन तक पहुँची थी.

बहरहाल, राजनांदगाँव अनुविभाग सर्वाधिक चर्चा में है. इसी अनुविभाग में कथित तौर पर उपहार वितरण में पत्रकार नाराज़ बताए जा रहे हैं.

उल्लेखनीय है, कि इस अनुविभाग में दंडाधिकारी के प्रभार में अभी हाल ही में परिवर्तन हुआ है. यहाँ एसडीएम का दायित्व अब खेमलाल वर्मा के पास है.

डिप्टी कलेक्टर वर्मा ने सोमवार को ही नांदगाँव एसडीएम का कार्यभार सँभाला है. वर्मा ने “नेशन अलर्ट” से बातचीत में ऐसी किसी भी जानकारी से इँकार किया है.

वर्मा के पहले एसडीएम नांदगाँव का प्रभार अतुल विश्वकर्मा के पास था. बताया जाता है कि विश्वकर्मा अब डोंगरगढ़ एसडीएम बना दिए गए हैं. विश्वकर्मा ने भी नाराज़गी से इनकार किया है.

http://www.nationalert.in/?p=16167