15.10.22| दीवाली से पहले अमूल दूध ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. कंपनी ने दूध के दाम में 2 रुपए की बढ़ोतरी की दी है. अब फुल क्रीम अमूल दूध के एक लीटर पर 61 रुपए की जगह 63 रुपए कीमत लिखी है. अब अमूल के बाद अन्य कंपनियों की ओर से भी दूध के दाम में बढ़ोतरी करने की सम्भावना है.
महंगे चारे की वजह से दूध के दाम में बढ़ोतरी होना बताया जा रहा है. इससे पहले अगस्त के महीने में भी अमूल दूध के दाम बढ़ चुके हैं. साल 2022 में मार्च से लेकर अक्टूबर तक अमूल की ओर से प्रति लीटर दूध की कीमत को 6 रुपए तक बढ़ाया जा चुका है.