Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
दुर्ग दौरे पर रहे सीएम भूपेश बघेल, सतीचौरा में दुर्गा मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की,केंद्रीय जांच एजेंसी की कार्यवाही पर उन्होंने कहा-यदि शिकायत पर जांच समिति कार्यवाही करती है, तो उनका स्वागत

अनिल गुप्ता@दुर्ग। भक्ति और शक्ति के पर्व शारदेय नवरात्र के प्रथम दिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दुर्ग के दौरे पर रहे। जहां उन्होंने गंजपारा के सतीचौरा में दुर्गा मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की, और ज्योति कलश के दर्शन किए मां दुर्गा की आरती की सतीचौरा में चल रहे। विशेष शतचंडी महायज्ञ में भी हिस्सा लिया और यज्ञ में आहुतियां भी डाली।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश की खुशहाली की कामना

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश की खुशहाली की कामना के लिए मां दुर्गा की विशेष पूजा अर्चना की। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ विधायक अरुण वोरा और देवेंद्र यादव भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके बाद सीएम बघेल भिलाई में आयोजित अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित अग्रसेन जयंती पर भी उपस्थित हुये।

मुख्यमंत्री ने आयोजन के पश्चात मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि राजस्थान में सियासी रुकावट उत्पन्न हुआ है, उसे जल्द दूर कर लिया जायेगा। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने पर सीएम बघेल ने जवाब देते हुये कहा कि यह चुनावी प्रक्रिया है। जिसके लिए गुप्त मतदान होगा। और इसमे वे भी स्वयं हिस्सा लेंगे।

शिकायत लगातार प्राप्त हो रही

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय जांच एजेंसी की कार्यवाही को लेकर कहा कि यदि शिकायत पर जांच समिति कार्यवाही के लिए आती है। तो उनका स्वागत है, लेकिन जांच के नाम पर लोगों को प्रताड़ित किए जाने की भी शिकायत लगातार प्राप्त हो रही है। इसलिए छत्तीसगढ़ की पुलिस को भी यह कहा गया कि प्रताड़ित व्यक्ति यदि शिकायत करता हैं। तो ऐसे मामलों में सख्त कार्यवाही की जाये।

https://www.khabar36.com/cm-bhupesh-baghel-on-durg-tour/