Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
दूसरी बच्ची ने लिया जन्म..तो पति ने कहा..दूसरी करूंगा….तलाक नहीं देने पर ..ससुरालियों ने मांगा कार और 5 लाख रूपया

बिलासपुर— पुलिस ने दहेज लोभी पति सहेत परिजनों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया है। पुलिस ने बिल्हा निवासी गीता मनहर की शिकायत पर जुर्म दर्ज किया था। पुलिस ने आईपीसी की धारा 498 (ए) 506,34 के तहत छानबीन के बाद कार्रवाई कर जेल दाखिल कराया है।

 पुलिस के अनुसार मुढ़ीपार निवासी पीड़िता गीता मनहर ने अपने पति, सास, डेढसास समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना को लेकर जुर्म दर्ज कराया। पीड़िता ने बताया कि 5 लाख रूपये और कार मायके से लाने की बात को सभी ने शारीरिक आर्थिक और मानसिक रूप से प्रताडित करतेे हैं।

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आईपीसी की धारा 498(ए)  506,34 के तहत अपराध दर्ज किया। विवेचना के दौरान जानकारी मिली कि पति, सास, और डेढसास ने पीडिता को दहेज के नाम से प्रताडित किया है। पीड़िता की शादी 26 अप्रैल 2018 मे केंवाछी बिल्हा थाना निवासी गिरोदधाम मनहर से हुआ । पीड़िता के माता पिता ने शादी में समर्थ के अनुसार खर्च किया। कूलर, स्कूटी, पंखा, फ्रीज, आलमारी सोफा, वाशिंग मशीन, मिक्शी, ड्रेसिंग टेबल, घरेलू बर्तन, बडा पेटा और सोने चांदी के जेवरात दिये।

पीड़िता ने बताया कि उसकी दो बच्चियां हैं। दूसरी बच्ची के जन्म के एक महीने बाद पति गिरौदधाम, सासं पुत्रा कुमारी, डेढसास उषा कोषले ने मानसिक रूप से प्रताडित करना शुरू कर दिया। आरोप लगाया कि उसके माता पिता ने शादी में घटिया सामान दिया है। पति और सास ने पीड़िता से कहा कि जब तक कार और पांच लाख रूपये नहीं लाएगी घर में नहीं रखेंगे।

 पीड़िता ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि पति गिरोदधाम ने दूसरी औरत रखा है। दूसरी पत्नी को घर लाने के लिए लगातार मारपीट किया। साथ ही तलाक देने को कहा। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

https://www.cgwall.com/when-the-second-child-was-born-the-husband-said-i-will-do-the-second-one-if-the-divorce-was-not-given-the-in-laws-asked-for-a-car-and-rs-5-lakh/