पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान ने कहा कि वह देश की भलाई के लिए सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर के साथ बातचीत करने को तैयार हैं। एआरवाई न्यूज ने शुक्रवार को ये जानकारी दी।
जमां पार्क स्थित अपने आवास पर मीडियाकर्मियों से बातचीत में इमरान खान ने कहा कि वह किसी के सामने आत्मसमर्पण नहीं करेंगे और वह सत्ता प्रतिष्ठान से नहीं लड़ रहे हैं लेकिन अगर कोई बात करने को तैयार नहीं है तो वह कुछ नहीं कर सकते हैं।
पाकिस्तान स्थित डॉन अखबार ने बताया कि इससे पहले मंगलवार को इमरान खान के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।
डॉन के अनुसार, वारंट जारी होने के कुछ ही घंटे पहले, खान ने दो अन्य मामलों में जमानत हासिल की, जो निषिद्ध धन और आतंकवाद से संबंधित थे, क्योंकि वह बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ इस्लामाबाद के न्यायिक परिसर में अदालतों में पेश हुए थे।
बता दें कि पीटीआई प्रमुख को चार अलग-अलग मामलों में इस्लामाबाद की अदालतों में पेश होना था।
The post देश की भलाई के लिए सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर के साथ बातचीत करने को तैयार हैं- इमरान खान appeared first on CG News | Chhattisgarh News.