नई दिल्ली 07 दिसम्बर।केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि देश के विमानन क्षेत्र में तीन गुना वृद्धि की संभावना है
श्री सिंधिया ने लोकसभा में आज पूरक प्रश्नों के उत्तर में कहा कि वर्ष 2030 तक विमान यात्रियों की संख्या वर्तमान के 14 करोड़ 50 लाख से बढ़कर 42 करोड़ हो जाने का अनुमान है। उन्होने कहा कि वर्ष 2014 में विमान यात्रियों की संख्या केवल छह करोड़ थी जबकि पिछले नौ वर्षों में यह साढे़ 14 करोड़ हो गई है।
उन्होंने कहा कि अब तक देश के 76 हवाई अड्डों को सरकार की पहल क्षेत्रीय संपर्क योजना-उडान से जोड़ा जा चुका है।
The post देश के विमानन क्षेत्र में तीन गुना वृद्धि की संभावना- सिंधिया appeared first on CG News | Chhattisgarh News.