बिलासपुर— लगातार मिल रही शिकायत के बाद पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई कर कोन्हेर गार्डन के आस संदिग्ध महिलाओं को पकड़ा है। पूछताछ के दौरान महिलाओं ने कबूल किया कि देह व्यापार में शामिल हैं। सभी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने बताया कि कोन्हेर गार्डन क्षेत्र आस पास हमेशा भीड़ भाड़ की स्थिति बनी रहती है। भीड़ का फायदा उठाकर कुछ लोग देह व्यापार की गतिविधियों को संचालित करते हैं। मौके पर हमेशा संदिग्ध युवतियों का आना जाना रहता है। जिसके कारण आस पास रहने वाले परिवार को काफी शर्मिन्दगी का सामना करना पड़ता है।
पुलिस कप्तान ने सूचना को पुख्ता करने टीम को दौड़ाया। छानबीन के दौरान आरोप सही पाया गया। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस पुलिस कप्तान गरिमा द्विवेदी को उचित कार्रवाई का निर्देश देकर सूचित करने को कहा। साथ ही इस प्रकार के स्थानों पर लगातार पेट्रोलिंग करने का आदेश भी दिया। साथ ही संदिग्ध लोगों के खिलाफ ठोस कार्रवाई का आदेश भी दिया।
गरिमा द्विवेदी की टीम ने महिला स्टाफ के साथ संदिग्ध स्थानों में धावा बोला। डीएसपी अनीता प्रभा मिंज के साथ रक्षा टीम ने कोन्हेर गार्डन के पास भी धावा बोला। मौके से तीन संदिग्ध युवतियों को पकड़ कर थाना लाया गया। पूछताछ के दौरान तीनों महिलाओं ने देह व्यापार की गतिविधियों में शामिल होना बताया।
महिला पुलिस ने तीनों युवतियों के खिलाफ प्रतिबन्धात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गयी है। पुलिस कप्तान रजनेश ने बताया कि किसी भी असामाजिक और अपराधिक गतिविधियों को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। पुलिस टीम को आदेश भी दिया गया है कि शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित संदिग्ध स्थलों की लगातार निगरानी करें।