बिलासपुर—नए साल के उपलक्ष्य में दो दिनों तक जगह जगह आयोजित कार्यक्रम के दौरान किसी अनहोनी से निपटने के लिए सिम्स अस्पताल में डॉक्टरों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है। 31 दिसंबर और 1 जनवरी के लिए अस्पताल प्रशासन ने 8 वरिष्ठ डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। डॉक्टर इन दो दिनों में 24 घंटे ऑन कॉल ड्यूटी रहेंगे।
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल की नियमित व्यवस्था के अलावा आठ अन्य डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। ताकि मरीज का तत्काल इलाज और निगरानी किया जा सके। सिम्स के डीन कार्यालय से हासिल जानकारी के अनुसार अस्थिरोग विभाग के सह प्राध्यापक डॉ.संजय घिल्ले, सर्जरी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ.राजेंद्र कुमार सिंह व डॉ. कोमल प्रसाद देवांगन,मेडिसिन विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. विवेकानंद मिश्रा व सह प्राध्यापक डॉ अमित ठाकुर, स्त्री रोग विभाग के सह प्राध्यापक डॉ दीपिका सिंह और सहायक प्राध्यापक डॉ रचना जैन के अलावा शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सलीम खलखो आनलाइन ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।
इस दौरान किसी भी प्रकार की घटना अथवा शिकायत के लिए सिम्स अस्पताल के मोबाइल फोन 75874/85907 पर संपर्क किया जा सकेगा। इस बीच डीन डॉ. केके सहारे ने शनिवार शाम 6 बजे अस्पताल के मेडिकल वार्ड 1, टीबी वार्ड और एनसीडी वार्ड का आकस्मिक निरीक्षण किया। उमरीजों से चर्चा कर दवाइयां और भोजन को लेकर संतोषप्रद चर्चा भी किया है।