नितिन@रायगढ़. बीती शाम सारंगढ़ के ग्राम ग्वालिन डीह के समीप हुए भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। वही अन्य 4 लोगों की हालत गंभीर होने की स्थिति में उन्हें उपचार के लिए रायगढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं एक अन्य घायल हैं, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
टी आई सीताराम ध्रुव ने मीडिया को बताया कि शासकीय वाहन से घटना की बात पूरी तरह से गलत है। जबकि हादसा दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों के चालकों की लापरवाही से हुआ है। बताया जा रहा है कि जिस शासकीय वाहन का जिक्र मीडिया एव सोशल मीडिया के माध्यम से घटना में जोड़ा जा रहा है. वह खुद एक बड़े हादसे का शिकार होते होते बचा है। आगे बताया कि हादसा एक मोटरसाइकिल में 4 युवक के सवार होने व लापरवाही पूर्वक चलाने की वजह से हुआ है।
जिसके चलते 2 लोगो की उपचार के दौरान जान चली गई है वही 4 अन्य आहतों को गंभीर अवस्था मे उपचार के लिए रायगढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया है। यहां एक घायल की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में जिनकी मौत हुई है उनकी पहचान नरेंद्र निषाद पिता सहनी निषाद उम्र 22 वर्ष निवासी तिलाईमुड़ा एव ओम मनहर पिता माथुस मनहर उम्र 16 वर्ष निवासी भोजपुर सारंगढ़ किया गया है वही चोटिलो की पहचान देवनारायण निषाद पिता राम कुमार निषाद उम्र 30 वर्ष। निवासी तिलाईमुड़ा ,घशिया निषाद पिता धनीराम निषाद उम्र 26 वर्ष निवासी तिलाईमुडा ,अनूप निषाद पिता सूर्य कुमार निषाद उम्र 32 वर्ष निवासी तिलाईमुडा तथा समीर जोल्हे पिता सम्मेलाल जोल्हे उम्र 18 वर्ष निवासी भोजपुर सारंगढ़ के रुप में किया गया है।