बिलासपुर—सिटी कोतवाली पुलिस ने अलग अलग स्कूटी चोरी के अपराध में दो नाबालिगों को पकड़ा गया है। पकड़े गए दोनो नाबालिगों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 41(1-4) और आईपीसी की धारा 379 का अपराध दर्ज किया गया। पूछताछ के बाद दोनो नाबालिगों से चोरी की पांच स्कूटी बरामद किया गया है। बरामद स्कूटी की कीमत करीब 2 लाख रूपयों से अधिक है।
थाना सिटी कोतवाली पुलिस के अनुस्र मधुवन रोड दयालबन्द निवासी बिंदा प्रसाद कश्यप, टिकरापारा निवासी संतोष लाल हंसपुर्मा,जगमल चौक निवासी आतम चंद गिदवानी ने अलग अलग समय पहुंचकर स्कूटी चोरी का अपराध दर्ज कराया। शिकायत के बाद पुलिस ने अलग अलग धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज करने के बाद छानबीन अभियान चलाया।
विवेचना के दौरान जानकारी मिली कि एक नाबालिग मोटर सायकल बेचने को लेकर ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना के बाद नाबालिग को मधुबन रोड दयालबंद में एक्टिवा के साथ पकडा गया। पूछताछ के दौरान नाबालिग ने पहले तो गुमराह किया। परिजनों के सामने कड़ाई से पूछताछ करने पर स्कूटी चोरी का होना बताया। नाबालिग की निशान देही पर एक्टिवा वाहन क्रमांक सीजी 10 ए.एक्स 7049, एक्टिवा क्र. सीजी 10 बी.जी. 6254 और एक्टिवा क्र. सीजी 10 एक्स 4306 को बरामद किया गया।
इसके अलावा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मधुबन रोड दयालबंद में ही चोरी की एविटर वाहन बेचने को लेकर ग्राहक को तलाश रहे नाबालिग को धर दबोचा। नाबालिग ने कडाई से पूछताछ करने पर एपिटर वाहन को तोरवा क्षेत्र से चोरी करना बताया। बालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया। दोनो बालकों से पांच स्कूटी बरामद किया गया। परिजनो की उपस्थित में दोनो के खिलाफ विधिवत कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।