धमतरी 18 फरवरी 2024 : धमतरी जिले एवं छत्तीसगढ़ राज्य से बाहर अध्ययनरत शासकीय एवं अशासकीय आईटीआईए महाविद्यालयएविश्वविद्यालयए इंजीनियरिंग कॉलेजए मेडिकल कॉलेजए नर्सिंग कॉलेजए एवं पॉलिटेक्निक आदि के प्राचार्य एवं संस्था प्रमुखए छात्रवृत्ति प्रभारी एवं उनमें अध्ययनरत अनुसूचित जनजातिए अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते है वे शिक्षा सत्र 2023-24 हेतु ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति कक्षा 12वीं से उच्चतर के पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण हेतु ूूण्चवेजउंजतपबण्ेबीवसंतेपचण्बहण्दपबण्पद पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्रवृति हेतु विद्यार्थी नवीन एवं नवीनीकरण ऑनलाइन आवेदन 19 फरवरी से 14 मार्च 2024 तथा 15 मार्च से 26 मार्च 2024 नवीन/नवीनीकरण, ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने हेतु 19 फरवरी से 28 मार्च 2024 एवं सेक्शन ऑडर लॉक करने 19 फरवरी से 30 मार्च 2024 तक निर्धारित है। निर्धारित तिथियों के पश्चात् शिक्षा सत्र 202-.24 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन स्वीकृत नहीं किये जायेंगे एवं ड्राफ्ट प्रपोजल अथवा सैंक्शन ऑर्डर लॉक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जायेगा।
निर्धारित तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते हैए तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वतः जिम्मेदार होंगे। छात्रवृत्ति का पीएफएमएस के माध्यम से आधार आधारित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान किया जा रहा है। अतः सभी विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन करते समय ध्यान रखे कि उनका बचत खाता एक्टिव हो एवं आधार सीडेड बैक खाता नम्बर की प्रविष्टि ही करना सुनिश्चित करें।
The post धमतरी : अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की तिथि में वृद्धि appeared first on Clipper28.