राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार अन्य राज्यों से आने वाले अवैध धान तथा कोचियों, बिचौलियों द्वारा बिना मंडी लाईसेंस के धान की अवैध खरीदी एवं बिक्री पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। अन्य राज्यों से आने वाले अवैध धान की रोकथाम हेतु जिले के तीन सीमावर्ती स्थानों वनोपज जांच चौकी कल्लूबंजारी, वनोपज जांच चौकी बोरतलाब एवं साल्हेकला अछोली क्षेत्र, अंतर्राष्ट्रीय सीमा जांच चौकी बागनदी (पोटेकोहरा) पर चेकपोस्ट बनाया गया है। जिसमें पुलिस, वन विभाग, मंडी एवं नगर सेना के अधिकारी-कर्मचारी द्वारा 24 घंटे निगरानी रखे जाने के निर्देश दिये गये हैं।
इसी कड़ी में राजनांदगांव मंडी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हल्दी में श्री कामेश साहू द्वारा अवैध धान परिवहन किये जाने पर 18 क्विंटल धान जप्त किया गया। ग्राम महरापुर के श्री भुनेश्वर साहू के गोदाम में भंडारित 216 क्विंटल धान जप्त किया गया। विकासखंड छुरिया के ग्राम कल्लूबंजारी में श्री मोजेश कुमार पटेल द्वारा लायसेंस क्षमता से अधिक धान के भंडारण किये जाने पर 12 क्विंटल धान जप्ती की कार्रवाई की गई। विकासखंड डोंगरगढ़ के ग्राम पंचायत पटपर में श्री दुर्गा प्रसाद साहू के निवास में अवैध रूप से भंडारित 20 क्विंटल धान की जप्ती बनाया गया। इस प्रकार जिले में छापामार कार्रवाई करते हुये कुल 266 क्विंटल धान जप्ती कर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर के निर्देशन में जिले में अवैध धान खरीदी एवं बिक्री करने वाले कोचियों, बिचौलियों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)