रायपुर|संवाददाताः छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को अब दो दिन शेष है. 31 जनवरी को धान खरीदी का अंतिम दिन है. अब तक प्रदेश के 25 लाख 21 हजार किसान 146 लाख मीट्रिक टन धान बेच चुके हैं. जो सरकार के लक्ष्य से 14 लाख मीट्रक टन पीछे है.
वहीं राज्य सरकार ने किसी कारण से टोकन जारी होने के बाद भी अपना धान नहीं बेच पाने वाले किसानों को एक और अतिरिक्त मौका देने का निर्णय लिया है.
बचे हुए ऐसे किसान अब दोबारा टोकन कटा सकते हैं. खाद्ध विभाग के सचिव अन्बलगन पी ने बुधवार को इसका आदेश जारी कर दिया है.
इससे किसानों में एक बार फिर से खुशी की लहर दौड़ गई है.
छत्तीसगढ़ में इस साल धान खरीदी का पुराना रिकार्ड टूट चुका है.
पिछले साल 144.92 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई थी, लेकिन अब तक 146 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो गई है.
साथ ही कस्टम मीलिंग के लिए तेजी से धान का उठाव किया जा रहा है. अभी तक 110 लाख मीट्रिक टन धान के उठाव के लिए डीओ और टीओ जारी कर दिया गया है.
वहीं 87 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान का उठाव हो चुका है. जबकि इस साल सरकार ने 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा है.
धान खरीदी की निर्धारित तिथि समाप्त होने के करीब आने के बाद भी बचे हुए किसानों के लिए टोकन जारी करने सरकार द्वारा आदेश जारी नहीं करने से किसानों में आक्रोश व्याप्त था.
टोकन बंद होने से किसान समितियों के चक्कर लगा रहे थे. लगातार किसान शासन-प्रशासन से दोबारा टोकन जारी करने की मांग कर रहे थे.
किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा ने कल ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मुख्य सचिव अभिताभ जैन व मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रमुख सचिव सुबोध को मेल से ज्ञापन भेज कर ध्यानाकर्षण कराया था.
इसके बाद सरकार ने टोकन जारी करने का आदेश जारी कर दिया.
सरकार के इस निर्देश के बाद प्रदेश के सभी खरीदी केंद्रों में किसानों को ऑनलाइन और ऑफ लाइन दोनों माध्यम से 30 और 31 जनवरी का टोकन जारी किया जा रहा.
राजनांदगांव जिले में तीन तीनों तक धान खरीदी बंद होने से किसानों ने जमकर हंगामा मचाया था.
इसके बाद शेष बचे किसानों को 30 जनवरी को टोकन जारी करने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई.
राजनांदगांव जिले में कुल 96 सोसायटियों के माध्यम से समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन किया जा रहा है.
यहां अब तक 1 लाख 24 हजार 640 पंजीकृत किसानों से अपनी धान बेची है.
जिले की सोसायटियों में अब तक 6898422.80 क्विंटल धान खरीदा जा चुका है.
जबकि अभी धान खरीदी में दो दिन शेष बचा हुआ है. वहीं अब तक 4268058.24 क्विंटल धान का परिवहन हो पाया है.
अभी भी सोसायटियों में 25 लाख क्विंटल धान परिवहन के लिए शेष पड़ा हुआ है.
अभी भी जिले में सैकड़ों किसान अपनी धान नहीं बेच पाए हैं. 30 और 31 जनवरी को इन दो दिनों में धान बेचने के लिए बचे किसानों को काफी मशक्कत करनी पड़ेगी.
The post धान खरीदी में एक दिन शेष, लक्ष्य से 14 लाख मीट्रिक टन पीछे appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.