जशपुर। संवाददाताः छत्तीसगढ़ के जशपुर में नया मोबाइल खरीदकर नहीं देने पर 15 साल की लड़की ने खुदकुशी कर ली है.
उसका शव सोमवार की सुबह पेड़ पर लटकता हुआ मिला.
लड़की कई दिनों से अपनी मां से मोबाइल दिलाने की मांग कर रही थी.
मामला पत्थलगांव थाना थाना क्षेत्र का है.
पुलिस के अनुसार, कछार बरपारा में इलूश कुजूर का परिवार रहता है.
उनकी 15 वर्षीय बेटी आशा कुजूर आठवीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ दी है.
वह पिछले कई दिनों से अपनी मां से मोबाइल की मांग कर रही थी, लेकिन आर्थिक दिक्कतों की वजह से मां मोबाइल नहीं दे पा रही थी
आशा ने रविवार को फिर से अपने लिए नया मोबाइल खरीदने की मांग की.
इस पर मां ने कहा कि खेती-किसानी में पैसे खत्म हो गए हैं. धान की फसल आते ही उसे बेचकर नया मोबाइल खरीद दिया जाएगा, लेकिन आशा अपनी जिद पर अड़ी रही.
रात को परिवार खाना खा कर सो गया. सुबह उठे तो उन्हें आशा कहीं दिखाई नहीं दी, जिसके बाद उसकी खोजबीन शुरू हुई.
उसे ढूढ़ते हुए परिजन घर के पास एक पेड़ के पास पहुंचे, जहां चुनरी से उसका शव लटकता हुआ मिला. मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद ग्रामीणों के मदद से शव को नीचे उतारा गया.
पत्थलगांव एसडीओपी ध्रुवेश जायसवाल ने बताया कि नाबालिग के फांसी लगाने की वजह परिजनों के मुताबिक मोबाइल न दिला पाना है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
मोबाइल की जिद के कारण पिछले एक माह में तीन बच्चों ने अपनी जान दे दी है.
बिलासपुर जिले में 13 साल के बच्चे को पिता ने देर रात मोबाइल देने से मना किया तो नाराज बेटे ने रात को अपने घर के बाथरूम में फांसी लगा ली.
रात करीब ढाई बजे दादी ने बाथरूम में उसकी लटकती लाश देखी.
मामला सरकंडा थाना क्षेत्र के अशोक नगर का है.
इधर, दुर्ग जिले के भिलाई में 11वीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.
स्कूल में पैरेंट्स मीटिंग के बाद पिता ने कम अंक लाने और मोबाइल गेम खेलते रहने को लेकर फटकार लगाई थी.
जिसके बाद बेटा कमरे में पंचिंग बैग के बेल्ट से फंदा बनाकर फांसी पर झूल गया. मामला स्मृति नगर के विनोबा नगर जुनवानी का है.
विशेषज्ञों के अनुसार बच्चों में मोबाइल की लत उनके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर डाल रही है.
उसके कारण बच्चों की सहनशक्ति कमजोर हो रही है और वे चिड़चिड़ेपन का शिकार हो रहे हैं. जिसके कारण आत्मघाती कदम उठा रहे हैं.
जशपुर में पांचवीं कक्षा के एक छात्र ने खुदकुशी कर ली है.
बच्चे को पिता ने तंबाकू खाने से मना किया और उसे डाट लगा दी. इससे नाराज होकर 12 साल के बेटे से फांसी लगी ली.
मामला बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत छिछली के खोमरापाठ का है.
पुलिस के मुताबिक, घटना 5 सितंबर की है. 12 वर्षीय मुकेश गांव के ही प्राथमिक पाठशाला में पढ़ाई करता था.
कुछ दिनों पहले उसके पिता ने उसे तंबाकू खाने से मना किया था. जिसके कारण वह नाराज था.
पांच सितंबर की रात खाना खाकर वह कमरे में सोने चला गया.
सुबह जब वह नहीं उठा तो परिजनों ने आवाज लगाई. इसके बाद भी उसने दरवाजा नहीं खोला.
कुछ देर बाद परिजनों ने खिड़की से देखा तो उनके होश उड़ गए. बच्चा फांसी के फंदे पर झूल रहा था. परिजन दरवाजा तोड़कर अंदर गए, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
बच्चे ने खिड़की में लगी राड में रस्सी का फंदा बनाया था. घटना के बाद परिजन सदमे में हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
The post नया मोबाइल खरीदकर नहीं दे पाई मां, बच्ची ने लगी ली फांसी appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.