Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
नशे के खिलाफ चला पुलिस कप्तान का डंडा…165 लीटर से ज्यादा कच्ची शराब जब्त…आधा दर्जन से अधिक आरोपी गए जेल
बिलासपुर— जिला स्तर पर नशे के खिलाफ व्यापक अभियान चलाते हुए पुलिस टीम ने अलग अलग थाना क्षेत्रों में आधा दर्जन से अधिक कोचियों को पकड़ा है। अलग अलग कार्रवाई के दौरान पुलिस ने करीब 170 लीटर से अधिक कच्ची महुआ शराब बरामद किया है। डीएसपी रोशन आहुजा ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चलाये गए अभियान में अलग अलग थानों से शराब के साथ आरोपियों को पकड़ा गया है। गिरफ्तार सभी आरोपियों को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय के हवाले किया गया है।
कोटा—15 लीटर..दो आरोपी
कोटा पुलिस ने अलग-अलग जानकारी के बाद शराब की अवैध बिक्री मामले दो अलग अलग ठिकानों में धावा बोला है। ग्राम सेमरिया और कोटसागरपारा में भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब बरामद किया है। अतिरिक्त पुलिस कप्तान अर्चना झा ने बताया कि कोटा पुलिस नेर रेड कार्रवाई कर ग्राम सेमरिया निवासी राजेंद्र अनंत के ठइकाने से 8 लीटर कच्ची महुआ शराब किया। इसके अलावा कोटसागरपारा में धावा बोलकर माखनलाल पालके को हिरासत में लिया। आरोपी के ठिकाने से 7 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्ती हुई। कुल 15 लीटर शराब के साथ दोनो आरोपियों को आबकारी अधिनियम 34(2) के तहत‌् गिरफ्तारी कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।
रतनपुर…20 लीटर..2 आरोपी
 रतनपुर पुलिस ने दो आरोपियों को 20 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ पकड़ा है। पकड़े गए दोनो आरोपियों का नाम  धर्मेन्द्र निर्मलकर और काँशी राम कुर्रे है। अर्चना झा ने जानकारी किया कि मुखबिर की सूचना पर रतनपुर पुलिस टीम ने ग्राम सिंघरी और महामायापारा में धावा बोला। सिंघऱी में कांशीराम कुर्रे के ठिकाने से 6 लीटर और महामायापारा निवासी धर्मेन्द्र निर्मलकर की बाड़ी में छिपाकर रखे गये 15 लीटर 14 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया। 20 लीटर शराब जब्त करने के साथ ही दोनो आरोपियों को आबकारी की धारा 34(2) के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय के हवाले किया गया है।

बेलगहना…14 लीटर..2 आरोपी

बेलगहना पुलिस ने भी ग्राम रतखण्डी और बरभाठा में धावा बोला। लम्बे समय से शराब बनाने और बिक्री के जुर्म में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान रतखण्डी निवासी राजकुमार पटेल से कुल 8 लीटर शराब बरामद किया। इसी तरह बरभाठा निवासी शंकर यादव से 6 लीटर महुआ शराब जब्त किया है। पुलिस ने कुल 14 लीटर शराब जब्ती के साथ दोनो आरोपियों को न्यायालय के हवाले किया है।

सरकंडा–1000 लीटर..1 आरोपी

सरकन्डा पुलिस ने व्यापक स्तर पर कार्रवाई कर चिल्हाटी निवासी कोचिया के ठिकाने से 100 लीटर से अधिक मात्रा में शराब जब्त किया है। बरामद देशी शराब की कीमत करीब एक लाख रूपयों से अधिक है।आरोपी सैय्यद अली पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है।

डीएसपी रोशन आहुजा ने बताया कि ग्राम चिल्हाटी मे मुखबीर की सूचना पर सरकन्डा पुलिस टीम ने सैय्यद अली के ठिकाने पर धावा बोला। मुखबीर ने बताया कि सैय्यद अली व्यापक स्तर पर शराब बनाता और बेचता है। पुलिस ने चिल्हाटी में घेराबन्दी कर आरोपी सैय्यद अली को धर दबोचा। बरामद 100 से अधिक शराब की कीमत करीब एक लाख रूपयों से अधिक है।

कोनी…15 लीटर 1 आरोपी
कोनी पुलिस ने ग्राम आवासपारा करही निरतू में धावा बोलकर कुल 15 लीटर कच्ची महुआ हाथ भट्टी जब्त किया है। आबकारी एक्ट 34 (2) के तहत आरोपी रामसनेही लुनिया  को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने शराब घर की बाड़ी में छिपाकर रखा था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया है।
https://www.cgwall.com/police-captains-baton-against-drug-abuse-more-than-165-liters-of-raw-liquor-seized/