Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
नागपुर में ड्रग्स फैक्ट्री का पर्दाफाश, 78 करोड़ का मेफेड्रोन जब्त

नागपुर| संवाददाताः राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने नागपुर के पांचपावली क्षेत्र में ड्रग्स बनाने वाली एक फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

टीम ने फैक्ट्री से 78 करोड़ का मेफेड्रोन जब्त किया है.

साथ ही कच्चा माल व उपकरण भी बरामद किया गया है.

फैक्ट्री में छापा मारने के लिए मुंबई, पुणे और नागपुर से डीआरआई की 35 सदस्यीय टीम पहुंची थी.

इस कार्रवाई को इतना गोपनीय रखा गया था कि स्थानीय पांचपावली पुलिस को भी इसकी भनक नहीं लगी.

ज्ञात हो कि फैक्ट्री से पुलिस थाना की दूरी सिर्फ एक किलोमीटर है.

डीआरआई की टीम ने इससे पहले मुंबई और पुणे में ड्रग्स कार्टेल और अवैध व्यापार का भंडाफोड़ किया था.

वहीं से नागपुर के इस ड्रग्स कारोबार के संबंध में कुछ खुफिया जानकारी मिली थी.

इसके बाद डीआरआई के अधिकारियों ने कुछ पेडलर्स और सप्लायरों से पूछताछ की.

उनके फोन कॉल और डेटा रिकॉर्ड का विश्लेषण किया. उसके बाद सुव्यवस्थित तलाशी अभियान शुरू किया गया.

नागपुर की फैक्ट्री में लगभग 18 घंटे तक तलाशी अभियान चला.

मशीनों का पूरा सैटअप था तैयार

मेफेड्रोन के उत्पादन के लिए आरोपियों ने यहां आवश्यक सभी रसायनों, सामग्रियों और मशीनरी से सुसज्जित फैक्ट्री स्थापित कर रखी थी.

बताया गया कि मास्टरमाइंड ने पहले मशीनरी का एक पूरा सेट खरीद कर उसे स्थापित किया था.

ड्रग्स बनाने के लिए कच्चे माल की भी व्यवस्था कर ली थी.

इस माल से लगभग 100 किलोग्राम से अधिक मेफेड्रोन का निर्माण किया जा सकता था.

आरोपियों ने पहले ही तरल रूप में 50 किलोग्राम से अधिक मेफेड्रोन तैयार कर लिया था.

उसे क्रिस्टलीकृत यानी पाउडर के रूप में लाने के लिए आगे की प्रक्रिया चल रही थी.

डीआरआई टीम ने फैक्ट्री से तरल रूप में 51.95 किलोग्राम मेफेड्रोन बरामद की है, जिसकी कीमत लगभग 78 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

इस कारोबार में संलिप्त 4 आरोपियों आकाश हारोडे, साहिल शेख, सुमित घोनमोडे व दिव्यांशु को गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार सभी आरोपियों को आगे की पूछताछ के लिए डीआरआई की हिरासत में भेज दिया गया है.

The post नागपुर में ड्रग्स फैक्ट्री का पर्दाफाश, 78 करोड़ का मेफेड्रोन जब्त appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.

https://cgkhabar.com/drugs-factory-busted-in-nagpur-mephedrone-worth-rs-78-crore-seized240812/