पुलिस के अनुसार अज्ञेय निवासी निखिल त्रिवेदी ने शिकायत दर्ज कराया कि 3 मार्च की रात्रि 10.30 बजे दुकान बंद कर अपने घर गया। 4 मार्च की 8.30 बजे दुकान खोला। मौेके पर पाया कि पीछे से कोई ईंट निकालकर दुकान में प्रवेश किया। अज्ञात चोर ने फ्रीज समेत कोलड्रींक, फुटी, लिची, चाकलेट, पान मसाला, रजनीगंधा, सिगरेट, जनरल सामान साबुन, किण्डर जॉय, ब्रश, कोलगेट एवं अन्य सामान पार कर दिया है। कुल तीन लाख के सामान की चोरी हुई है।
शिकायत पर आईपीसी की धारा 457,380 के तहत अपराध दर्ज किया गया। छानबीन के दौरान सीसीटीव्ही फुटेज के सहारे अज्ञात चोर का पता लगाया गया। आदतन आरोपी महेश वर्मा को पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने जुर्म स्वीकार किया। साथ ही चोरी की घटना में एक नाबालिग का शामिल होना बताया। पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों से चोरी की चाकलेट समेत पान मसाला, रजनीगंधा, सिगरेट, जनरल सामान साबुन, किण्डर जॉय, ब्रश, कोलगेट और नगदी मिलाकर तीन लाख का सामान बरामद किया है।