नारायणपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ पुलिस ने माओवाद प्रभावित नारायणपुर में एक मुठभेड़ में तीन संदिग्ध माओवादियों के मारे जाने का दावा किया है.
इस मुठभेड़ के साथ ही राज्य में इस साल अब तक मारे जाने वाले संदिग्ध माओवादियों की संख्या 150 के आसपास पहुंच गई है.
ज़िले के एसपी प्रभात कुमार के अनुसार नारायणपुर एवं कांकेर सीमा पर माड़ के क्षेत्र में माओवादियो की उपस्थिति की सूचना पर संयुक्त पुलिस पार्टी गई थी.
जहां, सुबह आठ बजे के आसपास संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ शुरु हुई.
पुलिस ने सर्चिंग के दौरान मौके से तीन वर्दीधारी महिलाओं के शव बरामद करने का दावा किया है.
माना जा रहा है कि इस मुठभेड़ में बड़ी संख्या में माओवादी घायल हुए हैं.
पुलिस के अनुसार अतिरिक्त पुलिस बल को मौके के लिए रवाना किया गया है.
The post नारायणपुर में मुठभेड़, 3 माओवादी मारे गए appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.