नई दिल्ली 23 मई।टोकियो ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता भारतीय नीरज चोपड़ा पुरुषों की भालाफेंक स्पर्धा में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी बन गए है।
विश्व एथलेटिक्स की ओर से जारी रैंकिंग में नीरज चोपड़ा 14 सौ 55 अंकों के साथ शीर्ष पर है। वे ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स से 22 अंक आगे है। नीरज चोपड़ा 30 अगस्त 22 से अभी तक विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर थे, लेकिन पीटर्स को पीछे छोड़कर वे इस सप्ताह शीर्ष पर पहुंच गए है।
चेक रिपब्लिक के याकूब वादलेज्च 14 सौ 10 अंको के साथ तीसरे और जर्मनी के जुलियन वेबर 13 सौ 85 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है, जबकि पाकिस्तान के अरशद नदीम 13 सौ छह अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है।
The post नीरज चोपड़ा पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में बने विश्व के नंबर एक खिलाड़ी appeared first on CG News | Chhattisgarh News.