केशकाल: केशकाल के नेशनल हाइवे 30 पर केशकाल घाट में एक यात्री बस ट्रक से टकरा गई..इस हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गई। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां दो की हालत नाजुक बताई जा रही है.सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव का कार्य किया..और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल घायल मरीजों का उपचार लगातार जारी है।
बता दें कि केशकाल घाट में 15 दिनों तक आवाजाही बंद कर दी गई है। बताया जा रहा हे कि 10 नवंबर से घाट में सड़क निर्माण का काम शुरू किया जा रहा है जो 25 नवंबर तक चलेगा। ऐसे में रायपुर से जगदलपुर और जगदलपुर से रायपुर जाने वाले यात्रियों को परिवर्तित मार्ग से आवाजाही करनी पड़ेगी।