बिलासपुर…मस्तूरी विकासखण्ड के सभी पटवारियों ने बैठक के बाद एलान किया है कि पटवारी के साथ मारपीट करने वाला आरोपी बेखौफ घूम रहा है। मामले में एफआईआर दर्ज किये जाने के बाद भी अभी तक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार नहीरं किया है। यदि 25 फरवरी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो मस्तूरी विकासखण्ड के सभी पटवारी 26 को कलमबन्द हड़ताल पर चले जाएंगे।
पटवारी संगठन से मिली जानकारी के अनुसार बिनैका पटवारी न्यायालय तहसीलदार के आदेश और स्थानीय निवासी शिव डहरिया के आवेदन पर कामकाज करने बिनैका गया। कार्रवाई के बाद रिपोर्ट पर शिव डहरिया और और अतिबल डहरिया को हस्ताक्षर करने के लिए कहा गया। लेकिन दोनो ने ना केवल हस्ताक्षर से इंकार किया। बल्कि शासकीय काम में बाधा पहुंचाते हुए गाली गलौच किया। अतिबल और शिव डहरिया ने हाथ मरोड़ा और मारपीट किया।
आरोपियों ने धमकी दिया कि नौकरी खा जाएगा। घटनाक्रम की जानकारी तहसील प्रशासन को लिखित में दिया गया। साथ ही मल्हार पुलिस चौकी पहुंचकर पटवारी राजकमल चन्द्राकर ने 22 फरवरी को रिपोर्ट भी दर्ज कराया। तीन दिन गुजर जाने के बाद भी आरोपी शिव और अतिबल बेखौफ घूम रहे हैं। लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अभी तक एक्सन नहीं लिया है।
मस्तूरी पटवारी संगठन ने बैठक कर फैसला किया है कि यदि 25 फरवरी तक आरोपियों को गिरप्तार नहीं किया जाता है। तो संगठन 26 फरवरी को कलमबन्द हड़ताल पर जाने को मजबूर है। पटवारियों ने बताया कि संगठन के फैसले से अनुविभागीय अधिकारी को भी अवगत कराया गया है।