बिलासपुर—पिछले कुछ दिनों से एटीएम से बिना कार्ड डाले पट्टी के सहारे रूपया चोरी करने का मामला लगातार सामने आ रहा है। इसी क्रम में शिकायत के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी एटीएम के पैसे निकलने वाले शटर बॉक्स में पट्टी लगाकर अपने मंसूबों को अंजाम दिया करते हैं। पूछताछ के बाद पकड़े गए तीनों आरोपियों को जेल दाखिल कराया गया है।
अतिरिक्त पुलिस कप्तान उमेश कश्यप ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में शहर के प्रमुख एटीएम में एटीएम के शटर बाक्स में पट्टी डालकर रूपया चोरी का मामला सामने आया है। मामले में 27 जुलाई को एसबीआई एटीएम की रखरखाव करने वाली ट्रांजेक्शन सोल्युशन इंटरनेशनल प्रा.लि. कंपनी के कार्यवाहक विरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने रिपोर्ट दर्ज कराया।
एटीएम से रूपया चोरी
कम्पनी कर्मचारी ने बताया कि जानकारी मिली कि राजकिशोर नगर एसबीआई एटीएम में तकनीकी समस्या आने से रूपया नहीं निकल रहा है। शिकायत मिलते ही एटीएम स्थल पहुंचकर सीसीटीव्ही फूटेज चेक किया। फुटेज में दो अज्ञात व्यक्ति दो एटीएम मशीन के शटर बॉक्स में पट्टी लगाकर पैसे निकालते पाये गए। इस दौरान जानकारी मिली दोनो ने एटीएम से 11200/- रु निकाले हैं। इसी प्रकार 27. जुलाई को ही सूचना मिली कि महामाया चौक के आगे कोनी रोड सरकडा में एटीएम मशीन काम नहीं कर रहा है। सुबह करीब 8.45 बजे जाकर कैमरा फूटेज देखा। करीब 8 बजकर 33 मिनट पर दो व्यक्तियों को शटर बॉक्स में पट्टी लगाते देखा। ठीक इसी समय दो लोगों को भागते भीदेखा।
आरोपियों की घेराबन्दी
उमेश कश्यप ने बताया कि मामले को पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के संज्ञान में लाया गया। रिपोर्ट दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया। टीम के साथ सरकंडा थाना प्रभारी को तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया गया। पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र में नाकाबंदी कर पतासाजी अभियान चलाया। इसी दौरान राजकिशोर नगर चौक में पुलिस टीम ने UP 62 CB 9039 स्वीफ्ट कार आते देखा। लेकिन संदेहियों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया।
तीनों ने कबूल किया जुर्म
पुलिस टीम ने तत्काल घेराबन्दी कर कार को रोका। पूछताछ के दौरान कार सवार लोगों ने अपना नाम दिलशाद अहमद, अजय गौतम और सुनील गौतम बताया। आरोपियों ने जानकारी दी कि वह उत्तर प्रदेश का रहने वाले है। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने एटीएम के शटर बॉक्स में पट्टी लगाकर चोरी करना कबूल किया। आरोपियों ने बताया कि राजकिशोर नगर और महामाया चौक के पास लगे एटीएम में घटना को अंजाम दिया है। चोरी किए रूपयों में आपस में बांट लिया है। तीनों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
आरोपियों का नाम और पता ठिकाना
1) दिलशाद अहमद पिता मोह. तौफिक उम्र 27 वर्ष निवासी नुरुद्दीनपुर थाना खेतासहाय जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश।
2) अजय कुमार गौतम पिता मेवालाल गौतम उम्र 34 वर्ष निवासी लखमापुर थाना खेतासहाय जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश।
3) सुनील कुमार गौतम पिता स्व. बब्बर उम्र 34 वर्ष निवासी कलापुर थाना खेतासहाय जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश।