Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
पढ़ें.. क्यों रुकी बेलतरा की टिकट..? संघ ने दिया दो नाम..5 ब्राम्हणों में किसकी खुलेगी लाटरी…बदले जाएंगे वर्तमान MLA..?.2-3 दिनों में उठेगा पर्दा

बिलासपुर— एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी ने 64 प्रत्याशियों की सूची जारी कर अब तक कुल 85 चेहरों पर दांव लगाने का एलान किया। लेकिन पांच सीट को रोक कुछ बड़ा संदेश देने का प्रयास भी किया है। इसमें एक सीट बिलासपुर जिले की बेलतरा विधानसभा का भी है। इधर सूची में बेलतरा विधानसभा का नाम नहीं होने को लेकर क्या भाजपा,क्या कांग्रेस और आमजन में चर्चा का विषय है। चर्चा तो यह भी है कि वर्तमान विधायक को हटाकर नया नाम सामने आ सकता है। शायद आने वाला नाम किसी ब्राम्हण का ही होगा। अन्दर खाने से खबर भी कुछ ऐसी ही आ रही है कि इस बार बेलतरा विधानसभा से कोई भाजपा का कोई नया चेहरा सामने आ सकता है। योग्य ब्राम्हण प्रत्याशी नहीं मिलने की सूरत में वर्तमान विधायक को दुहराया भी जा सकता है।

 भाजपा ने एक दिन पहले 64 सीटों के लिए चेहरों की दूसरी सूुची जारी किया है। बताते चलें कि महीना भर पहले संगठन ने 21 चेहरों की सूची का एलान किया था। यानि अब तक भाजपा ने प्रदेश के 85 सीटों के नाम का एलान कर दिया है। सामान्यतः ऐसा होता है कि सीटिंग एमलए की टिकट कटती नहीं है। लेकिन भाजपा में जैसा पैटर्न चल रहा है..यदि इस पर विश्वास करें तो यदि बेलतरा विधायक की जगह दूसरा चेहरा नजर आए तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी। बताते चलें कि रजनीश सिंह का बेलतरा विधानसभा में काम धाम भी ठीक ठाक है। लोग पसंद भी करते हैं। लेकिन सूची में विधानसभा का नाम नहीं आने को लेकर चर्चा होना लाजिमी है।

सूत्रों की मानें तो भाजपा ने इस बार बेलतरा विधानसभा से ब्राम्हण प्रत्याशी सामने लाने का फैसला किया है। चूंकि पांच नाम सामने आए..जिस पर पार्टी और संघ के बीच एक राय नहीं बनी। इसके कारण बेलतरा विधासभा के लिए चेहरे का नाम तीसरी सूची में एलान का फैसला किया गया है। जिस पांच नाम को लेकर संगठन में चर्चा हुई ..उसमें दो संगठन समर्थित चेहरे हैं…और तीन अलग-अलग स्रोत से चेहरे सामने आए हैं।

सूत्रों के अनुसार भाजपा ने इस बार निश्चित किया है कि बेलतरा में ब्राम्हण चेहरे को ही मैदान में उतारा जाएगा। इसमें दो नाम संघ की तरफ से किसान नेता धीरेन्द्र दुबे और पेशे से चिकित्सक डॉ. रजनीश पाण्डेय का नाम सामने आया है। बताते चलें कि किसान नेता धीरेन्द्र दुबे ने ना केवल  बिलासपुर जिला बल्कि प्रदेश में किसान आंदोलनों को लेकर प्रदेश सरकार को जमकर परेशान किया है। धीरेन्द्र ने सहकारी बैंक के खिलाफ सड़क पर किसानों के साथ प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं किसानों के साथ धोखाधड़ी को लेकर आवाज भी बुलन्द किया। राष्ट्रीय स्तर पर एमएसपी की मांग पर प्रदर्शन कर जमकर नाम कमाया है। इसके अलावा संघ समर्थित डॉ.रजनीश पाण्डेय पेशे से चिकित्सक हैं। गांव क्षेत्र में काफी नाम भी कमाया है। रजनीश पाण्डेय का शुरू से ही चुनाव लडने का मन बनाया है।

तीन अन्य चेहरों में भाजपा के वरिष्ठ नेता द्वारिकेश पाण्डेय, युवा नेता सुशांत शुक्ला और उमेश गौरहा का नाम है। द्वारिकेश पाण्डेय बिलासपुर छोड़कर लम्बे समय से सीपत में सक्रीय हैं। अपना दायरा भी सीपत को बना रखा है। इसके पहले भी द्वारिकेश ने पिछले कई चुनावों में टिकट का दावा किया। लेकिन संगठन ने हर बार अनसुना किया। बताया जा रहा है कि द्वारिकेश के समर्थन में बृजमोहन सक्रीय हैं। युवा नेता सुशांत शुक्ला पर भी पार्टी की नजर है। सुशांत शुक्ला को दिलीप जूं देव का बहुत करीबी जाना जाता है। युवाओं में अच्छी पकड़ भी है। तेज तर्रार होने के साथ ही युवा कार्यकारिणी में सुशांत को सम्मान भी हासिल है। लगातार पार्टी गतिविधियों में जूदेव की अनुपस्थिति में भी सक्रीय हैं। पिछली बार भी सुशांत ने बेलतरा से टिकट का दावा किया था।

इसके अलावा एक नाम उमेश गौरहा का भी है। बताते चलें कि उमेश गौरहा जूदेव के सांसद प्रतिनिधि भी रह चुके हैं। बसहा के रहने वाले हैं। ब्राम्हण समाज में अच्छी पकड़ भी रखते हैं। कुल मिलाकर बेलतरा सीट के लिए दो नाम  धीरेन्द्र और रजनीश को संघ ने सामने लाया है। जबकि तीन नाम सक्रिय राजनीति से है। अब देखने वाली बात होगी की बेलतरा का प्रत्याशी संघ का चेहरा होता है या फिर भाजपा का चेहरा। दो या तीन दिन में इसका खुलासा हो ही जाएगा।

The post पढ़ें.. क्यों रुकी बेलतरा की टिकट..? संघ ने दिया दो नाम..5 ब्राम्हणों में किसकी खुलेगी लाटरी…बदले जाएंगे वर्तमान MLA..?.2-3 दिनों में उठेगा पर्दा appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/read-why-was-beltara-ticket-stopped-sangh-gave-two-nameswhose-lottery-will-open-among-the-five-brahminswill-the-current-mla-be-changedcurtain-will-rise-in-2-3-days/