27.09.22| प्रदेश में अपराध की रफ़्तार बढ़ते जा रही है। हर रोज चाकूबाजी, लूटपाट, हत्या जैसी कई ख़बरें सामने आती है। प्रदेश के धमतरी जिले से भी हत्या की एक खबर सामने आ रही है। इस वारदात में पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला पूरा अर्जुनी थाने के जंवरगांव गांव का है। पति और पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता था। रोज-रोज के झगड़े से परेशान होकर युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी भूपेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।