शंघाई सहयोग संगठन यानी एससीओ की आज होने वाली बैठक में पाकिस्तान भी शामिल हो सकता है। यह बैठक एससीओ के सदस्य देशों के रक्षा मंत्रियों के बीच होनी है। इससे पहले, पाकिस्तान के तीन सदस्यीय सैन्य प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली में विशेषज्ञ कार्य समूह की बैठक में हिस्सा लिया था।
बता दें, भारत ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ और विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को एससीओ बैठक में शामिल होने का निमंत्रण दिया था। एससीओ रक्षा मंत्रियों की बैठक अप्रैल में तो विदेश मंत्रियों के बैठक मई में होगी।
एससीओ आठ देशों का संगठन है। इसका वर्तमान अध्यक्ष भारत है। इन देशों में भारत, पाकिस्तान, चीन, रूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं। रक्षा मंत्रियों के बीच होने वाली बैठक में तेजी से बदल रहे क्षेत्रीय सुरक्षा हालात. अफगानिस्तान का ताजा घटनाक्रम, आतंकवाद और उग्रवाद से लड़ने में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर प्रमुख रूप से चर्चा हो सकती है।
इस बैठक में चीन के रक्षा मंत्री ली शांगफू, रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू समेत ताजिकिस्तान, ईरान, उज्बेकिस्तान और किर्गिस्तान के रक्षा मंत्री शामिल होंगे। इसके अलावा, दो पर्यवेक्षक देश बेलारूस और ईरान भी बैठक में शामिल होंगे।
The post पाकिस्तान आज एससीओ शिखर सम्मेलन केदौरान रक्षा मंत्रियों के बीच होने वाली बैठक में हो सकता है शामिल… appeared first on CG News | Chhattisgarh News.