पीएम मोदी दोपहर करीब 12 बजे नए पंबन रेल ब्रिज का उद्घाटन करेंगे और सड़क पुल से एक ट्रेन और एक जहाज को हरी झंडी दिखाएंगे। पुल के संचालन को देखेंगे। इसके बाद दोपहर करीब 12:45 बजे वे रामेश्वरम में रामनाथस्वामी मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। रामेश्वरम में दोपहर करीब 1:30 बजे वे तमिलनाडु में 8,300 करोड़ रुपये से ज्यादा लागत वाली विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इस अवसर पर वे जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
Delhi Water Park: दिल्ली के वॉटर पार्क में बड़ा हादसा, रोलर कोस्टर राइड से गिरकर लड़की की मौत
पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “6 अप्रैल (रविवार) को रामनवमी के शुभ अवसर पर, मैं तमिलनाडु के अपने भाइयों और बहनों के बीच आने के लिए उत्साहित हूं। नये पंबन रेल ब्रिज का उद्घाटन किया जाएगा। मैं अरुलमिगु रामनाथस्वामी मंदिर में प्रार्थना करूंगा। 8300 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का उद्घाटन या शिलान्यास भी किया जाएगा।
2.08 किमी लंबा और 700 करोड़ से ज्यादा लागत
पंबन पुल… सिर्फ स्टील और कंक्रीट नहीं है। यह देश की इंजीनियरिंग के कमाल का बेहतरीन उदाहरण है। हमारी आस्था का पुल और भविष्य का रास्ता भी कहा जा सकता है। करीब 2.08 किमी लंबे ब्रिज की लागत 700 करोड़ रुपए से ज्यादा है। रामेश्वरम को मुख्य भूमि से जोड़ने वाला यह पुल वैश्विक मंच पर भारतीय इंजीनियरिंग की उल्लेखनीय उपलब्धि के रूप में खड़ा है।
111 साल बाद नए कलेवर में पुल
समुद्र की लहरों पर तैरता भारत का सपना अब हकीकत बन चुका है। पंबन ब्रिज का नया अवतार देश को ना सिर्फ जोड़ता है, बल्कि एक नए युग की ओर ले जाता है। दक्षिण भारत में रामेश्वरम की कनेक्टिविटी को जो़ड़ने वाला पंबन ब्रिज पहली बार 1914 में बना था। वो देश का पहला समुद्र के ऊपर बना रेल पुल था। 111 साल बाद अब ये पुल नए कलेवर में तैयार है।
आसानी से गुजरेंगे बड़े जहाज, निर्बाध होगा ट्रेन संचालन
भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेलवे सी-ब्रिज है, जो जहाजों को नीचे से गुजरने की सुविधा देता है। इसकी खासियत की बात करें तो इसकी लंबाई- 2.08 किलोमीटर है जबकि 18.3 मीटर के 99 स्पैन और 72.5 मीटर का एक वर्टिकल लिफ्ट स्पैन है जो 17 मीटर की ऊंचाई तक उठता है। यह पुराने ब्रिज से 3 मीटर ऊंचा है। इससे बड़े जहाज आसानी से गुजर सकेंगे और निर्बाध ट्रेन संचालन की सुविधा मिलती है। पंबन ब्रिज पर अधिकतम स्पीड 160 किमी प्रति घंटा है, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फिलहाल तय किया गया है। तेज हवाओं में भी ट्रैक्शन सिस्टम काम करेगा।
पहले खाया पिज्जा, फिर मां के लिए बनाई रोटी और लगा ली फांसी: दूर के रिश्तेदार से की थी शादी, लेकिन…?
और क्या सौगात देंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी तमिलनाडु में 8,300 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाली विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इन परियोजनाओं में एनएच-40 के 28 किलोमीटर लंबे वालाजापेट-रानीपेट खंड को चार लेन का बनाने के कार्य का शिलान्यास और एनएच-332 के 29 किलोमीटर लंबे विलुप्पुरम-पुदुचेरी खंड को चार लेन का बनाने का काम, एनएच-32 का 57 किलोमीटर लंबा पूंडियनकुप्पम-सत्तनाथपुरम खंड और एनएच-36 का 48 किलोमीटर लंबा चोलापुरम-तंजावुर खंड शामिल है। ये राजमार्ग कई तीर्थस्थलों और पर्यटन स्थलों को जोड़ेंगे, शहरों के बीच की दूरी कम करेंगे और मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, बंदरगाहों तक तेज पहुंच सक्षम करेंगे। इसके अलावा ये स्थानीय किसानों को कृषि उत्पादों को नजदीकी बाजारों तक पहुंचाने और स्थानीय चमड़ा और लघु उद्योगों की आर्थिक गतिविधि को बढ़ावा देने में सशक्त बनाएंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m