बिलासपुर—रतनपुर पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई कर ईमारती लकड़ी तस्करी करते वाहन को बरामद किया है। कार्रवाई के दौरान मौका पाकर वाहन चालक फरार हो गया है। पुलिस के अनुसार संयुक्त कार्रवाई को घासीपुर गांव के आसपास अंजाम दिया गया। कार्रवाई में कुल 19 नग सागवान पेड़ के साथ एक पिक अप ट्रक को को जब्त किया गया है।
पुलिस के अनुसार रतनपुर थाना स्थित बेलगेहना चौकी से जानकारी मिली कि एक व्यक्ति भारी मात्रा में ईमारती सागौन लकड़ी चोरी कर परिवहन कर रहा है। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस अजय कुमार ने टीम के साथ ग्राम घासीपुर पहुंचकर घेराबंदी को अंजाम दिया। एक पिकअप वाहन को घेरकर पुलिस और वन विभाग की टीम ने जांच पड़ताल की कार्रवाई की। पिकअप वाहन से भारी मात्रा में सागौन लकड़ी जब्त किया गया। लेकिन वाहन चालक उत्तम भागने में कामयाब रहा।
रतनपुर पुलिस और वन विभाग की टीम ने लकड़ी और वाहन को राजसात किया है। धरपकड़ की कार्यवाही में प्रशिक्षु आईपीएस अजय कुमार, आरक्षक घनश्याम राठौर,अविनाश शर्मा, संजय यादव, प्रफुल यादव और वन विभाग की टीम का विशेष योगदान रहा।