Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
पुलिस द्वारा बड़ी चोरी का खुलासा : शातिर चोर हो चुका था फरार, कोण्डागांव तक पीछा कर किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से चोरी की रकम बरामद

दिनांक 27/09/22 मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी नरेन्द्र कुमार कोमरे पिता श्री फूलसिंह कोमरे उम्र 49 वर्ष सा . वार्ड नं . 01 मोहला ने थाना मोहला आकर दिनांक 24.09.22 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 24/09/2022 के करीबन प्रातः 08.00 बजे घर में ताला लगाकर प्रार्थी अपनी पत्नी को डुण्डेरा स्कूल छोड़ने गया था । बच्चे लोग स्कूल चले गये थे घर में कोई नहीं था । प्रार्थी की लड़की कु . राखी कोमरे स्कूल से करीबन 11.00 बजे घर आयी तब दरवाजा में लगे ताला को खोल कर अंदर गई तब देखी ऊपर का सीट टूटा था तथा दूसरे कमरे को दरवाजा का एक पल्ला निकला हुआ था । प्रार्थी नरेन्द्र अपने अलमारी में रखे पैसे को देखने गया तो अलमारी के लॉकर का लॉक टूटा हुआ था नगदी रकम 2.00.000 रूपये रखा था जो नहीं था । कोई अज्ञात चोर घर अंदर प्रवेश कर अलमारी में रखें नगदी रकम दो लाख रूपया को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया ।

अपराध को गंभीरता से देखते हुए पुलिस अधीक्षक मोहला मानपुर अं चौकी अक्षय कुमार मोहला मानपुर चौकी , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर श्री पुपलेश कुमार , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री अर्जुन कुर्रे के मार्ग दर्शन में निरीक्षक आर्शिवाद राहटगांवकर के कुशल नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी का पतासाजी हेतु लगाया गया था । पता तलाश के दौरान संदिग्धों से एक सूची तैयार की गई तलब करने पर थाना आए संदिग्धों में एक नहीं था जिसकी पता तलाश शुरू हुई तो वह दिन अपना लोकेशन बदलता रहा । पुलिस को शक गहरा गया उसके बारे में पूरी मालूमात हासिल की और घटना के दिन का पूरा दिनचर्या खंगालने के बाद लगभग पुष्ट हुआ कि यह संदिग्ध चोर है परन्तु इन बीच वह हैदराबाद जाने फरार हो गया था । सूचना मिलते ही निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर ने संदिग्ध पर मुखवीर लगाया तत्काल रातोरात टीम जगदलपुर की तरफ रवाना की । कोडागांव पुलिस व बस्तर पुलिस को भी अलर्ट मोड में लिया संदिग्ध को कोंडागांव बस स्टैण्ड में घेराबंदी कर कोंडागांव पुलिस की सहायता से पकड़ा गया व प्रारंभिक पूछताछ उपरांत टीम लेकर थाना मोहला आयी । पूछताछ पर अवना नाम प्रितेश उर्फ गोलु उर्फ वारडे बताया । आरोपी के कब्जे से और उक्त चोरी किये 2,00,000 / – रूपये में से 1,04,350 / – रूपये बरामद कर जप्त किया गया है । बाकी रकम खाने पीने , शराब में और मोबाईल कपड़े खरीदने में खर्च हो गया पुलिस टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया । उक्त आरोपी प्रितेश जुरेशिया उर्फ गोलू उर्फ वारडे पिता सुरेश जुरेशिया उम्र 22 साल साकिन वार्ड नं . 01 मानाटोला मोहला जिला मोहला मानपुर – अं चौकी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता है । आरोपी को पकड़ने में प्र . आर . गौतम भुआर्य , भरत मंडावी , आरक्षक तुमेन्द्र रात्रे , गजेन्द्र देवांगन , हामिद यादव , गिरीश कोमा , किशोर धीवर , रघुवीर कुशवाहा , प्रभुराम , बसंत , शत्रुघन कोवाची , सैनिक विश्राम साहू का विशेष योगदान रहा ।

The post पुलिस द्वारा बड़ी चोरी का खुलासा : शातिर चोर हो चुका था फरार, कोण्डागांव तक पीछा कर किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से चोरी की रकम बरामद appeared first on कडुवाघुंट.

https://www.kadwaghut.com/?p=58659