21.09.22| छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय, नवा-रायपुर में बुधवार को पूर्वी क्षेत्रीय पुलिस समन्वय समिति (ERPCC) की बैठक विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से हुई. बैठक में समिति के सदस्य राज्य बिहार, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा और छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक के साथ नक्सल विरोधी अभियान, क्राईम और इंटेलीजेन्स से संबंधित वरिष्ठ अधिकारी सम्मिलित हुए. बैठक में अन्तर्राज्यीय समन्वय, अन्तर्राज्यीय सीमाओं पर संयुक्त नक्सल विरोधी अभियानों का संचालन, सुरक्षा विहीन क्षेत्रों में नवीन कैंपों की स्थापना, आसूचनाओं का आदान-प्रदान, मादक पदार्थो की स्मगलिंग और अन्तर्राज्यीय गिरोहों पर प्रभावी कार्रवाई के संबंध में चर्चा की गई.
छत्तीसगढ़ की ओर से बैठक में DGP अशोक जुनेजा, पुलिस महानिदेशक, विवेकानन्द, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, नक्सल अभियान/विआशा, आनन्द छाबड़ा, पुलिस महानिरीक्षक, इंटेलीजेन्स, आर.एन.दाश उप पुलिस महानिरीक्षक, विशेष आसूचना शाखा, के. एल. ध्रुव, उप पुलिस महानिरीक्षक, नक्सल अभियान सम्मिलित हुए.