बिपत सारथी@पेंड्रारोड। रेल्वे स्टेशन पर महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया. महिला का प्रसव रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 3 पर हुआ…GRPऔर RPF पेंड्रारोड के स्टाफ और स्टेशन पर मौजूद अन्य महिलाओं के सहयोग से हुआ..बताया जा रहा है कि जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित हैं, जिन्हें गौरेला स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया हैं।
जानकारी के मुताबिक जशपुर लैलूंगा निवासी कल्पना लकड़ा अपने रिश्तेदार के साथ उत्कल एक्सप्रेस में दिल्ली के लिए यात्रा कर रही थी. लेकिन पेंड्रा रोड स्टेशन पर पहुंचने के बाद महिला की प्रसव पीड़ा बढ़ गई. जिसकी वजह से महिला स्टेशन पर ही उतर गई. जिसकी सूचना मिलने पर GRP और RPF के स्टाफ के साथ अन्य महिलाओं के साथ उक्त महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया। ठंड में और खुले आसमान के नीचे सुरक्षित प्रसव होने के बाद ,नन्हें मासूम की किलकारी से स्टेशन में मौजूद लोगों के चेहरे में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी।