Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
पेरिस ओलंपिकः विनेश फोगाट ने ओलंपिक चैंपियन को हराया

नई दिल्ली। डेस्कः पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय रेसलर ने विनेश फोगाट ने बड़ा उलटफेर किया है. उन्होंने डिफेंडिंग चैंपियन युवी सुसाकी को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.

विनेश इस मुकाबले में आखिरी मिनट से पहले 0-2 से पिछड़ रही थीं, लेकिन उन्होंने आखिरी मिनट में तगड़ा दांव लगाकर हार को जीत में बदल लिया.

सुसाकी ने अटैकिंग खेल दिखाते हुए पहले ही बढ़त बना ली थी. वहीं फोगट ने बाउट की शुरुआत बहुत धीमी की थी.

वो शुरू में केवल डिफेंस कर रही थीं, लेकिन आखिरी के 15 सेकेंड में उन्होंने ऐसा अटैक किया, जिसका सुसाकी के पास कोई जवाब नहीं था.

विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक के 50 किलो वर्ग फ्रीस्टाइल कुश्ती में मुश्किल ड्रॉ मिला है. उनका पहला ही मुकाबला गत चैंपियन और नंबर-1 रेसलर युवी सुसाकी से था.

भारतीय रेसलर के लिए यह मुकाबला काफी मुश्किल माना जा रहा था. लेकिन विनेश फोगाट ने तमाम मुश्किलों को धता बताते हुए युवी सुसाकी को 3-2 से हरा दिया.

युई सुसाकी अपने करियर में केवल 3 मैच ही हारी हैं, विनेश ने उन्हें चौथी मात दी है.

नीरज चोपड़ा फाइनल के लिए क्वालिफाई

नीरज चोपड़ा ने जेवल‍िन थ्रो में फाइनल के ल‍िए क्वाल‍िफाई कर ल‍िया है.

उन्होंने अपना पहला ही थ्रो 89.34 मीटर की दूरी पर फेंका.

नीरज का यह इस सीजन का बेस्ट थ्रो है.

इससे पूर्व नीरज ने साल 2024 में नीरज ने 88.36 मीटर दूर भाला फेंका था.

टोक्यो ओलंप‍िक में थ्रो 87.58 दूरी पर फेंका था, ज‍िसकी बदौलत उनको गोल्ड मेडल म‍िला था.

नीरज ने अपने इस र‍िकॉर्ड को पीछे छोड़ द‍िया.

The post पेरिस ओलंपिकः विनेश फोगाट ने ओलंपिक चैंपियन को हराया appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.

https://cgkhabar.com/paris-olympics-vinesh-phogat-defeats-olympic-champion-20240806/