रायपुर। राजधानी रायपुर जेल से पैरोल पर रिहा आरोपी फरार हो गया था..जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं..आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर आरोपी ने फायरिंग की भी कोशिश की…लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से लोडेड कट्टा भी बरामद किया गया हैं.
इस कार्रवाई में पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं. घायल पुलिसकर्मियों में प्रधान आरक्षक महेश नेताम, आरक्षक असवन साहू और सुनील पाठक शामिल हैं. जिनका इलाज जारी है. एडिशनल एसपी डी आर पोर्ते के मुताबिक कोरोना के दौरान राजा बैझड़ पैरोल पर बाहर आया था. लेकिन समय पूरा होने के बाद भी वह जेल दाखिल नहीं हुआ. जिसकी सूचना जेल प्रबंधन ने टिकरापारा पुलिस को दी. जिसकी लगातार तलाशी भी की जा रही थी..तभी पुलिस को उसके मोतीनगर में होने की सूचना मिली…तब पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची. लेकिन पुलिस को देखते हुए उसने फायरिंग कर दी. बावजूद इसके पुलिस ने साहस का परिचय देते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया..बता दें कि आरोपी राजा बैझड़ उर्फ रशीद अली हत्या का आरोपी है.