विनेश कुमार चोपड़ा की कलम से
राजनांदगांव 15 अप्रैल। छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर के मुख्यालय डाक घर सहित यहां के सभी उपडाकघरों से बिक्री होने वाले 50 पैसों के पोस्ट कार्ड से आजाद भारत के स्वप्नदृष्टा राष्ट्रपिता पू० महात्मा गांधी जी की फोटो आऊट (हट) गई है, उनके स्थान पर भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेई सा० की फोटो वर्ष 2023 में इन (प्रकाशित) हो गई है!
गौरतलब अहम् बात तो यह है कि वर्ष 2022-23 में जब पूरा भारतवर्ष अपनी आजादी के 75वें वर्ष को पूरे उत्साह – उमंग एवं गरिमा के साथ अमृत महोत्सव पर्व के रूप में पूरे वर्ष भर आगामी 15 अगस्त तक मना रहा है तब इस एैतिहासिक समय में केन्द्र सरकार के संचार मंत्रालय के अधीनस्थ कार्यरत् भारतीय डाक विभाग के द्वारा आजाद भारत के शिल्पी जिन्हें पूरा देश राष्ट्रपिता के नाम पर संबोधित करता आ रहा है एैसे महान विभूति महात्मा गांधी की फोटो को अचानक हटाकर भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न श्री अटल बिहारी बाजपेई की फोटो को वर्ष 2023 में प्रकाशित करने के पीछे की मंसा समझ से परे लगती है? लेकिन हाँ अब कहीं एैसा तो नहीं है कि धीरे से भारतवर्ष की चालू करेन्सी (नोटों) से भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की फोटो को हटाने की गुप्त योजना पर तो केन्द्र सरकार का वित्त मंत्रालय गोपनीय तरीके से कोई कार्य तो नहीं कर रहा है?
राजनांदगांव के नायब पोस्ट मास्टर श्री तिवारी से चर्चा की गई तो उन्होंने इस मामले में बताया कि हमें इसकी कोई जानकारी नही है हमारे काउन्टर में गांधी जी की फोटो वर्ष 2020 का प्रकाशित पोस्ट कार्ड ही बिक रहा है। जबकि रायपुर में अटल जी की फोटो का पोस्ट कार्ड बिक रहा है।
The post पोस्ट कार्ड से गांधी आऊट , अटल इन appeared first on .