जयप्रकाश साहू@बलौदाबाजार। जिला के कसडोल थाना अंतर्गत आने वाले कई गांव में उप निरीक्षक की वर्दी पहनकर फर्जी तरीके से ग्रामीणों से उगाही करने वाला संतोष कुमार कुर्रे पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। आरोपी पूर्व में सीआरपीएफ का जवान रह चुका है और आरक्षक के पद में अपनी सेवा भी दे चुका है, जो वर्तमान में बर्खास्त था।
कसडोल थाना के लवन चौकी अंतर्गत क्षेत्रो में उप निरीक्षक की वर्दी पहनकर लोगों के ऊपर पुलिसिया रौब जमा रहा था। चौकी में पदस्थ होने की बात करके लोगों को डरा धमकाकर अवैध वसूली का काम कर रहा था. जिसे पुलिस हिरासत में ले लिया गया हैं।
प्रार्थी भूपेंद्र कुर्रे ग्राम धौराभाठा निवासी ने पुलिस चौकी लवन में मामले की लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई। सरखोर निवासी संतोष कुर्रे द्वारा खुद को लवन चौकी में पदस्थ बताकर लोगों को जबरन गलत कामों में संलिप्त करके जेल भेजने की धमकी देकर पैसों की मांग कर रहा था। साथ ही भूपेंद्र ने शिकायत में बताया कि डरकर वो 6000 नगद दे भी चुका है और हर माह दस हजार देने का बोलकर चला गया। शक होने पर मामले की शिकायत थाने में किया। घटना की शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर कसडोल थाना लाया गया। वहां आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। साथ ही वसूली की बात भी कबूल कर लिया। आरोपी संतोष कुर्रे से कई बैंक के एटीएम कार्ड, पुलिस वर्दी नगद 3500 सौ जप्त कर आरोपी को जेल भेजा गया।