कांकेर| संवाददाताः छत्तसीगढ़ के कांकेर जिले में तेंदुए ने 11 साल के बच्चे पर हमला कर दिया.
तेंदुए बच्चे को गर्दन से पकड़कर ले जा रहा था, तभी घऱ का पालतू कुत्ता सामने आ गया और तेंदुए से भिड़ गया.
कुत्ता तेंदुए से ऐसा लड़ा कि उसे बच्चे को छोड़कर जंगल की ओर भागना ही पड़ा. इसके बाद ग्रामीणों ने घायल बच्चे को अस्पताल पहुंचा.
घटना दुधावा गांव के पटेलपारा का है. मंगलवार शाम को 11 साल का बच्चा नीरज ध्रुव अपने घर से चाचा के घर जा रहा था.
दोनों के घर की दूरी महज 100 मीटर है. उसी दौरान अचानक तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया.
तेंदुआ नीरज के गले को अपने जबड़े में दबाकर जंगल की ओर भाग रहा था. जिसे देख बच्चे के चाचा के घर का पालतू कुत्ता दौड़ते हुए वहां पहुंचा और तेंदुए से भिड़ गया.
कुत्ते ने तेंदुए का डटकर मुकाबला किया. आखिर में तेंदुए को बच्चे को वहीं छोड़ भागना ही पड़ा.
इसके बाद परिजन आनन-फानन में बच्चे को लेकर पास के स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे. वहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को कांकेर भेज दिया गया.
कांकेर के डॉक्टरों ने बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए रायपुर रेफर कर दिया.
बच्चे का इलाज इस वक्त रायपुर के डीके अस्पताल में चल रहा है.
इस घटना के पहले इलाके में तेंदुआ चार बच्चों पर हमला कर चुका है. जिसमें एक बच्चे की मौत हो चुकी है. वहीं तीन बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है.
लगातार क्षेत्र में तेंदुए के हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
ग्रामीण इतने डरे हुए हैं कि शाम होने के बाद घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. खासकर बच्चों को घर पर ही रखा जा रहा है.
इसके अलावा पिछले दिनों ही एक किसान अपने खेत में काम कर रहा था. तभी उसके सामने तेंदुआ आ धमका.
किसान अपनी जान बचाने के लिए पेड़ में चढ़ गया. काफी देर तक तेंदुआ वहीं बैठा रहा. जब तेंदुआ वहां से भागा तब किसान के जान में जान आई. इसका वीडियो भी किसान ने बनाया था.
वन विभाग के अधिकारी दावा कर रहे हैं कि तेंदुए को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. इसके लिए रायपुर से एक्सपर्ट की टीम भी कांकेर पहुंच चुकी है.
डीएफओ आलोक बाजपाई ने बताया कि वन विभाग की टीम रोजाना इलाके में गस्त कर रही है.
रायपुर से आई एक्सपर्ट की टीम तेंदुए को ट्रैक करने की कोशिश कर रही है.
रेस्क्यू कर तेंदुए को जल्द पकड़ कर जंगल में छोड़ने की तैयारी की गई है.
The post बच्चे पर तेंदुए ने किया हमला, पालतू कुत्ते ने बचाई जान appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.