महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ दीक्षांत समारोह में शामिल होने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का काफिला एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ। इस दौरान शिवपुर क्षेत्र के गिलट बाजार चौराहे पर कंपोजिट विद्यालय व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय शिवपुर के बच्चे हाथों में तिरंगा लेकर रोड पर खड़े थे।
बच्चों को देख राष्ट्रपति ने अपना काफिला रुकवा लिया और बच्चों के बीच पहुंच गई। बच्चों से कुछ सवाल पूछे तो बच्चों ने उत्साह के साथ उत्तर दिया। फिर बच्चों को दुलारा और उन्हें चॉकलेट दी। इसके बाद एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गईं। इस दौरान बच्चों को उत्साह देखते ही बन रहा था।
बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के मेधावियों को मेडल देने वाराणसी पहुंचीं। यहां महामहिम ने 16 मेधावियों को अपने हाथों से मेडल दिए। एमए पत्रकारिता में सर्वाधिक अंक पाने पर आयुषी तिवारी को राष्ट्रपति ने श्री अतुल माहेश्वरी स्मृति स्वर्ण पदक दिया।
The post बच्चों को देख राष्ट्रपति ने अपना काफिला रुकवाया, बच्चों को दुलारा और उन्हें चॉकलेट बांटी appeared first on CG News | Chhattisgarh News.