अयोध्या. अभिनेता अक्षय कुमार ने बंदरों के संरक्षण की ओर नेक कदम उठाया है. उन्होंने अयोध्या के बंदरों के लिए एक करोड़ रुपये का दान दिया है. जिससे कि बंदरों के खाने-पीने की व्यवस्था हो सके. लिहाजा इस धनराशि का उपयोग बंदरों के खाने-पीने के लिए किया जाएगा. बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार से अंजनेया सेवा ट्रस्ट ने इस संबंध में अपील की थी.
दरअसल, अयोध्या में बंदरों के खाना-पान के लिए अंजनेया नाम का एक ट्रस्ट सालों से काम कर रहा है. जिसे जगतगुरु राघावचार्य चलाते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने अक्षय कुमार से इस अभियान का हिस्सा बनने के लिए अपील की थी. इस पर अक्षय ने सहमति दी थी. जिसके बाद उन्होंने बंदरों के लिए 1 करोड़ रुपये की राशि दान में दी है.
इसे भी पढ़ें : दीपोत्सव 2024 : पुष्पक विमान से अयोध्या पधारेंगे प्रभु श्रीराम, होगा भरत मिलाप, अयोध्या करेगी अपने राजा राम का राज्याभिषेक
जानकारी के मुताबिक अक्षय ने अपने दिवंगत माता-पिता अरुणा भाटिया-हरिओम भाटिया और ससुर राजेश खन्ना के नाम पर ये दान दिया है. सोशल मीडिया में अक्षय की इस पहल की काफी सराहना की जा रही है. माना जा रहा है कि अयोध्या के बंदरों के लिए अक्षय ने बड़ा कदम उठाया है.