बिलासपुर— बदमाशों की झूठी शिकायत पर एफआईआर दर्ज किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस कप्तान से बेगुनाही की गुहार लगाने के साथ आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मामले में पुलिस कप्तान ने सिरगिट्टी पुलिस को दस दिनों के भीतर जवाब देने को कहा है। पीड़ित ने बताया कि सिरगिट्टी पुलिस ने मेरे खिलाफ ऐसे मामले में अपराध दर्ज किया है। जिसे किया ही नहीं। यदि पुलिस ने जांच किया होता तो शिकायत करने वाले आज जेल में होते। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ ना केवल रिपोर्ट दर्ज करने से इंकार किया है। बल्कि थाने से थमकी देकर लगातार प्रताडित भी करवाया जा रहा है।
महावीर कालोनी निवासी लक्ष्मण सिंह ठाकुर ने पुलिस कप्तान से लिखित शिकायत में सिरगिट्टी पुलिस की गुंडा बदमाशों से मिलीभगत का आरोप लगाया है। पीड़ित ने बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। लक्ष्मण सिंह ने बताया कि घूरू अमेरी तहसील सकरी में उसकी जमीन है। जमीन का खसरा नम्बर 592/5 और 592/8 है। करीब एक एकड़ से अधिक जमीन केशरीनन्दन उपाध्याय को बेचा है। उसकी जमीन से लगा लवकुछ की जमीन है।
जान से मारने की धमकी
आरोपियों ने 16 फरवरी को कोयला कारोबारी दीपक और उसका भाई संजय सिंह दस साथियों के साथ घुरू स्थित उसकी जमीन पर मैटेरियल गिराया। कुछ मैटेरियल लवकुश की जमीन पर भी गिराया । आरोपियों ने उसकी जमीन पर बाउन्ड्रीवाल बनाना शुरू कर दिया। जानकारी के बाद मौके पर पहुंचा। मुझे देखते ही संजय और दीपक ने मां बहन की अश्लीला गालियां देना शुरू कर दिया। दोनो ने कहा कि लवकुश की जमीन हमने खऱीद लिया है। इसलिए तुम भी अपनी जमीन बेच दो। अन्यथा इसी जमीन में गाड़ दूंगा। आरोपियों ने मारा पीटा और धमकी दिया कि हमारा जेल आना जाना लगा रहता है। पुलिस भी कुछ नहीं कर पाएगी। अच्छा होगा कि यहां से भाग जाओ।। इसके बाद वह किसी तरह से जान बचाकर भागा।
जमीन पर कब्जा का प्रयास
लक्ष्मण सिंह ने बताया कि उसे जमीन नहीं बेचना है। दोनो आरोपियों ने जानबूझकर लवकुश के इशारे पर मारा पीटा और जमीन पर कब्जा करना चाहा है।यह जानते हुए भी कि संजय और दीपक आदतन बदमाश हैं। घुरू या पटवारी हल्का में दोनों की जमीन भी नहीं है। सीधा साधा पाकर दोनो आरोपी उसकी जमीन को हड़पना चाहते हैं।
झूठी शिकायत पर एफआईआर
दोनों आदतन बदमाशों की झूठी शिकायत पर सिरगिट्टी पुलिस ने आईपीसी की धारा 294,506,34 के तहत एफआईआर दर्ज किया है। जबकि उसे मालूम ही नहीं कि अपराध क्या किया है। पुलिस ने इस दौरान जांच पड़ताल भी करना उचित नहीं समझा। सिरगिट्टी पुलिस थाना से फोन पर रोज धमकी देकर आरोपियों की बात मानने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। जिसके कारण वह मानसिक संतुलन खोता जा रहा है।
बदमाशों को पुलिस संरक्षण
लक्ष्मण ने आरोप लगाया कि दोनों बदमाशों को सिरगिट्टी पुलिस से संरक्षण हासिल है। जब संजय और दीपक के खिलाफ जमीन हड़पने की शिकायत करने गया तो सिरगिट्टी पुलिस ने भगा दिया। बताया कि उसका क्षेत्राधिकार नही है। इसलिए शिकायत सकरी थाना में करें। सकरी थाना से भी डांट फटकार कर भगाया गया। सकरी पुलिस ने बताया कि सिरगिट्टी थाना में शिकायत करें।
सिरगिट्टी पुलिस ने दो टूक कहा कि संजय और दीपक के खिलाफ अपराध दर्ज नहीं किया जाएगा। दोनो आदतन बदमाश है। शायद दोनो को तुम नहीं जानते हो। अच्छा होगा कि समझौता कर लो। नहीं मानने पर पुलिस ने डांट फटकार कर भगा दिया।
लक्ष्मण ने बताया कि पुलिस कप्तान ने शिकायत को गंभीरता से लिया है। थाना को फोन कर दस दिनों के भीतर जानकारी भेजने को कहा है। एसपी ने भरोसा न्याया भरोसा दिया है।
दोनो आदतन बदमाश
लक्ष्मण ने बताया कि दीपक सिंह कोयला चोरी मामले में जेल की हवा खा चुका है। वह एक फर्जी कालेज भी चलता है। उसका भाई अलग अलग पार्टियों में नेतागिरी करता है। दोनों का काम डरा धमका कर जमीन हड़पना और वसूली करना है।
।