रायपुर. छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को मतदान होना है. यहां दूसरे चरण की मतदान तारीख के बदलाव को लेकर अब भी सस्पेंस बरकरार है. 17 नवंबर को छठ पर्व की शुरुआत हो रही है, ऐसे में मतदान की तारीख बदलने की मांग उठ रही है. इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग को एक चिट्ठी भेजी है.
वोटिंग की तारीख बदलने को लेकर फैसला जल्द हो सकता है.
संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रूपेश वर्मा ने कहा, मतदान की तारीख में बदलाव को लेकर जो ज्ञापन दिया गया था उसे भारत निर्वाचन आयोग को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है. दूसरे चरण के मतदान दिवस में बदलाव की मांग सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दल के नेताओं ने की थी.
मतदान तिथि में बदलाव होगा या नहीं, यह यहां से तय नहीं होगा. हमें भी आदेश का इंतजार है. ये भी नहीं कहा जा सकता कि तारीख बदला जा रहा है या नहीं. इस पर भारत निर्वाचन आयोग फैसला लेगा. भारत निर्वाचन आयोग से आदेश आएगा तो बता दिया जाएगा.
The post बदल सकती है मतदान की तारीख ! त्योहार के कारण डेट बदलने की मांग appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.