बलरामपुर। जिले के थाने में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत हो गई थी.युवक के मौत की खबर सुनते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए हैं. अब इस मामले में नया मोड़ सामने आया है. जिस महिला की गुमशुदगी की शिकायत लेकर गुरुचंद मंडल थाने पहुंचा था…उसका शव झारखंड के गढ़वा थाना क्षेत्र के कोयल नदी के किनारे से बरामद किया गया..बताया जा रहा है कि महिला के हाथ-पैर बंधे हुए हैं..शव मिलने के बाद परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है…और मामले की जांच में जुट गई हैं.
बता दें कि. 24 अक्टूबर को बलरामपुर कोतवाली में पुलिस कस्टडी के दौरान एनएचएम कर्मी गुरुचंद मंडल की मौत के बाद जिला मुख्यालय में बड़ा हंगामा हुआ था. लोगों ने थाने और शासकीय वाहनों पर हमला किया और पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. मृतक गुरुचंद मंडल ने अपनी पत्नी रीना मंडल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने उनसे कई बार पूछताछ की. इसी बीच गुरुचंद मंडल को कोतवाली के बाथरूम में फांसी पर लटका पाया गया, जिससे पूरे प्रदेश में हंगामा मच गया. वहीं मामले में अब नया मोड़ आ गया है जो गुम थी उसका शव झारखंड के गढ़वा पुलिस को नदी में तैरते हुए बरामद हुआ.