Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
बलरामपुर में हाथी ने बुजुर्ग को कुचला

बलरामपुर| संवाददाताः छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र के चिलमा गांव में शनिवार रात को जंगली हाथी ने एक बुजुर्ग पहाड़ी कोरवा दंपत्ति पर हमला कर दिया. हाथी ने पहाड़ी कोरवा को कुचलकर मार डाला, वहीं मृतक की पत्नी गंभीर रूप से घायल है.

बताया गया कि पहाड़ी कोरवा चमरा राम (60) अपनी पत्नी के साथ पस्ता साप्ताहिक बाजार आया हुआ था. देर रात को पति-पत्नी वापस घर लौट रहे थे, तभी उनका सामना 8 हाथियों के दल से हो गया.

हाथी ने चमरा राम को पटकर कुचल दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं उसकी पत्नी पर भी हाथी ने हमला किया है, लेकिन किसी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचाई.

घटना की सूचना मिलने के बाद रविवार को वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारी ने मृतक के परिजनों को वन विभाग की ओर से तात्कालिक सहायता राशि दी है.

पीएम रिपोर्ट और बाकी प्रकरण पूरी होने के बाद शेष मुआवजा राशि दिया जाएगा.

वन विभाग ने क्षेत्र में हाथियों के विचरण करने की सूचना देकर ग्रामीणों को सतर्क कर दिया है. साथ ही ग्रामीणों को जंगल की तरफ नहीं जाने की समझाइश देते हुए गांव में मुनादी भी करवाई है.

बताया गया कि राजपुर वन परिक्षेत्र में 35 हाथियों का दल पिछले कई दिनों से विचरण कर रहा है. इनमें से 8 हाथियों का दल अलग होकर जंगल से सटे चिलमा गांव तक पहुंच गया है.

The post बलरामपुर में हाथी ने बुजुर्ग को कुचला appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.

https://cgkhabar.com/elephant-crushes-old-man-in-balrampur-20241117/